सर्चिंग के दौरान आईडी बम मिलने से उसे डिफ्यूज करते समय हुआ धमाका असिस्टेंट कमांडेंट सहित तीन जवान घायल

Bureau report Rajesh Prasad


जगदलपुर। सुकमा जिले में एक बार फिर नक्सल साजिश की वजह से सीआरपीएफ के 3 जवान घायल हो गए। रविवार की सुबह जवान सर्चिंग पर निकले थे। इसी दौरान आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसकी चपेट में सीआरपीएफ के असिस्टेंट कमांडेंट


और 2 जवान आ गए। घायल जवानों को रायपुर इलाज के लिए ले जाया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार यह घटना सुकमा के किस्टाराम थाना इलाके के पलोड़ी कैंप के पास हुई है। जवान सर्चिंग पर थे तभी उन्हें नक्सलियों द्वारा लगाया गया आईईडी मिला। इसे निकालते वक्त अचानक इसमें जोरदार धमाका हो गया। जो जवान इस बम को डिफ्यूज करने का काम कर रहे थे वह सीधे इसकी चपेट में आ गए। सीआरपीएफ की 208 कोबरा बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट विकास कुमार और उनके दो सहयोगी जवान इस ब्लास्ट में बुरी तरह से घायल हो गए हैं। फिलहाल इस इलाके की सर्चिंग की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की