वर्चुअल मैराथन की तैयारी प्रतिभागियों को दिया जा रहा टी शर्ट
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
वर्चुअल मैराथन की तैयारी
जगदलपुर 12 दिसम्बर 2020/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा आयोजित प्रथम वर्चुअल मैराथन को लेकर बस्तर जिले में भी अत्यधिक उत्साह देखा जा रहा है।
इसमें शामिल होने के इच्छुक बस्तर जिले के 979 प्रतिभागियों ने 10 दिसंबर तक खेल एवं युवा कल्याण या जनसंपर्क विभाग की वेबसाइट www.sportsyw.cg.gpv.in या www.dprcg.gov.in या www.jansampark.cg.gov.in पर पंजीयन कर या है। उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए लोग अपने शहर, कस्बे, गाॅव में अपने धर, पार्क, मैदान या सड़क पर अकेले शारीरिक दूरी का पालन करते हुए इस मैराथन में शामिल होंगे।
इस वर्चुअल मैराथन में जिले के प्रथम 300 पंजीयन कराने वाले प्रतिभागियों को टी- शर्ट प्रदान किया जा रहा है। इसी कड़ी में बस्तर जिले में पंजीकृत प्रतिभागियों को टी शर्ट का वितरण किया जा रहा है। पंजीयन लिंक के साथ ऑनलाइन वर्चुअल मैराथन का लोगो और स्लोगन को प्रतिभागी टी-शर्ट पर 13 दिसंबर 2020 रविवार को सुबह 6 से 10 बजे तक चिपकाकर दौड़ सकते हैं।
इस मैराथन में शामिल होने वाले प्रतिभागी को अपने दौड़ की तस्वीर खींचनी है या वीडियो बनाना है और उसे #Runwithchhattisgarh हेशटैग के साथ सोशल मीडिया पर 13 दिसंबर, सुबह 6 से 11 बजे के बीच अपलोड करेंगे। कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए वर्चुअल मैराथन के प्रतिभागियों को किसी भी स्थान में एकत्रित होकर दौड़ लगाना पूर्णतया वर्जित है।
यह मैराथन दौड़ नवा छत्तीसगढ़ के दो साल पूरा होने के उपलक्ष्य में हो रही है। इस तरह की स्पर्धा का आयोजन पहली बार राज्य में किया जा रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण के हालात को देखते हुए पहली बार वर्चुअल फार्मेट में यह अनूठी स्पर्धा आयोजित की जा रही है। इसे लेकर धावकों में काफी उत्साह भी नजर आ रहा है। गांवों से लेकर शहरों तक धावक इस मैराथन में हिस्सा लेने की तैयारी कर की जा रही है।
Comments
Post a Comment