आरएसएस द्वारा महाविद्यालय वनसंचार कार्यक्रम तोकापाल विकासखण्ड के चित्राधारा में संपन्न।
जगदलपुर/ तोकापाल ।अनिल सेठिया न्यूज ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा तोकापाल विकासखंड के चित्रधारा में महाविद्यालय वनसंचार कार्यक्रम का समापन किया गया।सह प्रांत प्रचारक का मार्गदर्शन, उदबोधन प्राप्त हुआ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छतीसगढ़ के सह प्रांत प्रचारक द्वारा युवाओं को देशभक्ति व राष्ट्र कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए भगत सिंह ,चंद्रशेखर आजाद, वीर सवारकर के पथ चिन्हों में चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में आरएसएस मध्य बस्तर के विभाग प्रचारक श्री यज्ञ ,सह जिला कार्यवाह जलनु ,सह जिला महाविद्यालय प्रमुख नरेंद्र नायक ,खण्ड कार्यकारिणी परदेशी ,घांसी राम व अन्य मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment