विकासखंड केशकाल में हाई व हाई सेकेंडरी स्कूलों के लिये प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी पीएलसी का गठन किया गया

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद


विकासखंड   केशकाल  में हाई व हाई सेकेंडरी  स्कूलों के लिये प्रोफेशनल लर्निंग कम्युनिटी पीएलसी का गठन किया गया 



जिसके संयोजक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री C L मंडावी एवं  अध्यक्ष  सुश्री  टी फ्रांसिस को बनाया गया, गठन के उपरांत विकासखंड केशकाल हेतु पीएलसी के दो ग्रुप high secondary bahigaon एवं  हाई सेकेंडरी कन्या केशकाल बनाएगा  जिसके अंतर्गत 10 एवं 11  


शालाओं को रखा गया  पीएलसी के दोनों ग्रुपों का बैठक दिनांक 22 /12 2020 एवं 23 12/ 2020 को रखा गया जिसमें विषय शिक्षकों का कोर ग्रुप बनाकर पीएलसी के  संबंध में आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया उक्त बैठक में  पीएलसी के निर्माण एवं औचित्य के संबंध में विचार विमर्श किया गया, पीएलसी के माध्यम से विकासखंड की समस्त हाई- हायर सेकेंडरी शालाओं के विद्यार्थियों का दक्षता लेबल बढ़ाने एवं पठन-पाठन के सरलतम से सरलतम विधि का  प्रयोग हेतु शिक्षकों को प्रोत्साहित किया गया पीएलसी के माध्यम से शिक्षण प्रक्रिया में सुधार कर, शिक्षण के दौरान प्रभावी सहायक सामग्रियों का उपयोग, शिक्षकों का सतत क्षमता विकास हेतु प्रोत्साहन ,सामुदायिक सहयोग के माध्यम से बच्चों की उपलब्धि में सुधार, शाला पुस्तकालय का उपयोग, गणिती एवं विज्ञान  शिक्षा कौशलों के विकास हेतु विभिन्न नवाचारी प्रयास, टेक्नोलॉजी का उपयोग कर शिक्षण को रुचिकर बनाना युवा क्लब के माध्यम से बच्चों के पढ़ाई के प्रति रुचि विकसित करना, शाला त्यागी व अनियमित बच्चों की नियमित उपस्थिति एवं सुधार, स्थानीय आवश्यकता के आधार पर अन्य प्रभावी नवाचारी योजना के बारे में जानकारी दी गई  इस बैठक में 21 हाई-हायर सेकेंडरी स्कूलों के शिक्षकों ने सहभागिता दी एवं पीएलसी को सुचारू रूप से चलाने हेतु प्रतिबद्धता जताई इस अवसर पर  श्री अजय शर्मा,  श्री दिनेश पांडे ,  श्रीमती अनीता,संतोष वर्मा  एवं मनोज dadsena के द्वारा   गहन विचार दिया गया , इस कार्यशाला का संचालन  विकासखंड स्तोत्र समन्वयन श्रीं प्रकाश साहू  एवं सहायक शिक्षा अधिकारी श्री मनोज दुबे  द्वारा किया गया,

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की