गोमका नाला में पुलिया निर्माण से चेराकुरबांसपानी के ग्रामीणों को मिली आवागमन सुविधा
bi report Rajesh Prasad
गोमका नाला में पुलिया निर्माण से चेराकुरबांसपानी के ग्रामीणों को मिली आवागमन सुविधा
जगदलपुर, 21 दिसम्बर 2020/ आधारभूत संरचनाओं का विकास क्षेत्र में अन्य आर्थिक गतिविधियों के लिए आवश्यक होता है। ऐसे क्षेत्र जो नदी-नालों में पुल के कमी के कारण आवागमन की अन्य सुविधाएं नगन्य होने से शासन-प्रशासन की शासकीय योजनाओं से भी वंचित रह जाते हैं। ऐसे क्षेत्रों में शासन की पहुंच बनाने के लिए आवागमन के साधनों का विकास जरूरी होता है। ऐसे ही एक क्षेत्र बस्तर विकासखंड के अंतिम छोर में बसे चेराकुर-बांसपानी गांव के मध्य गोमका नाला है। जिसमें
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEiJ6f5WnqWivl24bMtUCm-ZfKYaATLb9UrfxBTmtWFz7B4QVQNbrKgSmUIqyv09e7lacC6doziaqSgk3gtulSnyIlTinrrTyBWuV1XpmOr-76mUAAGv3WCOnPEXHuu6VX3IyA6sXmR-hE0/s320/IMG-20201221-WA0008.jpg)
ग्रामीणों द्वारा आवागमन हेतु लकड़ी से बनाए गए पुल का उपयोग किया जाता था। ग्रामीणों के मांग के आधार पर प्रशासन ने उक्त सड़क और पुलिया का निर्माण कार्य करने हेतु छत्तीसगढ़ ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण को दायित्व दिया। ग्रामीण सड़क विकास अभिकरण ने 60 लाख की राशि से गोमका नाले में 6.00 मी. ग 3 स्पान का पुलिया निर्माण कार्य करवाया है।
सड़क और पुलिया निर्माण से पूर्व ग्रामीणों द्वारा आवागमन को संचालित करने के लिए लकड़ी का पुल निर्माण कर उसका उपयोग कर रहंे थे। किन्तु वर्षा ऋतु में नाले में अत्यधिक पानी होने से आवागमन बाधित होता था और ग्रामीणों को अन्य आवश्यक कार्यो के लिए बहुत मशक्कत करना पड़ता था। वर्तमान में चेराकुर बांसपानी सड़क के मध्य गोमका नाला में पुलिया निर्माण कराये जाने से ग्राम वासियों को अस्पताल, स्कूल, हाट-बाजार, आगनबाड़ी, उचित मूल्य की दुकान इत्यादि से संबंधित मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो रही है।
Comments
Post a Comment