जिले के कुएमारी माईनिंग की जायजा लेने पहॅुचे कर्मचारियों को ग्रामीणों ने रोककर चेतावनी देकर लौटाया

Bhairu report Rajesh Prasad


जिले के कुएमारी माईनिंग की जायजा लेने पहॅुचे कर्मचारियों को ग्रामीणों ने रोककर चेतावनी देकर लौटाया


पुलिस व उच्चाधिकारी को विश्वास में लेकर कर्मचारी कुऐ नहीं पहॅुचे थे -एस.पी.

केशकाल ब्लाॅक के कुऐमारी बाक्साइड देश की नामी उच्च गुणवत्ता का था

केशकाल। ब्लाॅक मुख्यालय केशकाल से करीब 22 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कुऐ व मारी क्षेत्र के बारे में पर्यटक से लेकर राज्य व केन्द्र तक 3 दशक के पहले सुर्खियों में रहा है, राज्य व केन्द्र तक कुऐ का नाम इसलिए जाना पहचाना था क्यों कि कुऐ के गांव पूर्ण रूप से पहॅुच विहिन व पठारी वनांचल गांव होने के साथ यहां पिछले 40 वर्ष पूर्व छ.ग. राज्य के माईनिंग विभाग के देखरेख में देश के नामी बाक्साइड पत्थर का प्रचुर भंडार होने के साथ कुएं मारी बाक्साइड खदान से दिन व रात सैकडों ट्रक बाक्साइड पत्थर परिवहन होता था। जो खदान से बाक्साइट पत्थर को केशकाल चिखलाडीह में बने पक्काने वाले चिम्मनी से गलाकर छ.ग. कोरबा के बालकों में लेजाकर उच्च गुणवत्ता वाली एल्युमिनियम का निर्यात होता रहा। केशकाल के कुऐमारी पठारी पहाड पुरा बाक्साइड पत्थर से भरा हुआ भंडार है। यहां बाक्साइड पत्थर की पठारी क्षेत्र होने के चलते कुऐमारी क्षेत्र में रहने वाले वनवासियों को मुख्य खेती कोदो, खुटकी के सिवाय अन्य अनाज उत्पन्न होना मुशकिल है बताया जाता है कि कुऐमारी क्षेत्रवासी बाक्साइड खदान के चलते कुऐमारी क्षेत्रवासियों के जमीन में बाक्साइड पत्थर खनन से भारी गढ्ढा बनने के चलते अच्छा खासा चलने वाली बाक्साइड खदान को ग्रामीणों के आक्रोश के चलते कई बार बंद होना पडा था। मारी क्षेत्र के ग्रामीणों ने कर्मचारियों को मारी में दुबारा नहीं पहॅुचने की शक्त चेतावनी देकर वापस लौटाया है, बंद पडे खदान को पुनः चालू कराने के नियत से पिछले 15 दिन पहले बाक्साइड खदान लीज पर लिये कंपनी के कर्मचारी एवं माईनिंग कर्मचारी एक वाहन में कुऐमारी के खदान स्थल का निरीक्षण करने पहॅुचने की जैसे ही जानकारी मारी क्षेत्र के ग्रामीणों को मिलने पर तत्काल बडी संख्या में ग्रामीणों ने उन कर्मचारी के पास पहॅुचकर आगमन का जानकारी लेने पर ग्रामीणों को उनके आगमन का उद्देश्य जानते ही उन्हे दुबारा मारी क्षेत्र में न आने की कडी समझाईश देकर वापस लौटाया जाने का जानकारी ग्रामीण सूत्रों से प्राप्त हुआ है। 

कुऐमारी बाक्साइड खदान में कर्मचारी जाने का कोई सूचना पुलिस को नहीं रहा-एसपी कोण्डागांव

कुऐमारी बाक्साइड क्षेत्र में सी.एम.डी.सी. कंपनी के कर्मचारी व माईनिंग के कर्मचारी जाने का कोई पूर्व सूचना पुलिस विभाग को नहीं दी तथा घटना स्थल पहॅुचे 4 कर्मचारियों को कुऐमारी क्षेत्र के भारी संख्या में लोगों ने आने का कारण व पूछताछ के लिए रास्ता रोका था लेकिन कर्मचारियों द्वारा उनके साथ घटना के बारे में लिखित सूचना या मौखिक सूचना पुलिस को नहीं दिया। उपरोक्त जानकारी श्री सिद्धार्थ तिवारी पुलिस अधीक्षक जिला कोण्डागांव से की सवालों का जवाब देते हुये पत्रकार को जानकारी दी। 

40-50 वर्ष पहले सी.एम.डी.सी. कम्पनी द्वारा लीज पर यह बाक्साइड खदान को सरकार से लीज पर लिया था यह खदान चालु होने के पहले माईनिंग कोरपोर्रेशन के कई गाडियों को अज्ञात लोगों द्वारा जलाया था साथ ही खदान खनन चालू रहते दो व्यक्ति का हत्या भी हो चुका था, दो बार बंद हो चुके खुदान की मासिक निरीक्षण होते रहा आज से 15 दिन पहले निरीक्षण में पहॅुचे कर्मचारियों को भारी संख्या में ग्रामीणों ने पूछ-ताछ के लिये रोका तथा दुबारा मारी क्षेत्र में न आने का चेतावनी देकर लौटाने का जानकारी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुआ है 40 वर्ष पहले चालु मारी बाक्साइड के दरमियान कुऐमारी क्षेत्र पुलिस थाना केशकाल में रहा बाद में व वर्तमान में कुऐमारी पुलिस थाना धनोरा के अधीन है केशकाल ब्लाॅक मुख्यालय से कुऐ करीब 22 किमी दूरी है व पठारी वनांचल क्षेत्र है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की