लाला जगदलपुरी जन्म शताब्दी एवं बस्तर तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव का दूसरा दिन गीत-ग़ज़ल की संगीतमय प्रस्तुति
bi report Rajesh Prasad
लाला जगदलपुरी जन्म शताब्दी एवं बस्तर तीन दिवसीय साहित्य महोत्सव का दूसरा दिन
गीत-ग़ज़ल की संगीतमय प्रस्तुति
जगदलपुर, 18 दिसम्बर 2020/ कीर्ति शेष लाला जगदलपुरी जन्म शताब्दी एवं बस्तर साहित्य महोत्सव के दूसरे दिन लाला जगदलपुरी के गीतों एवं ग़ज़लों की संगीतमय प्रस्तुति नगर निगम जगदलपुर के टाउन हॉल में किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव श्री रेखचन्द जैन, महापौर श्रीमती सफिरा साहू, नगर निगम के सभापति, पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा,नगर निगम आयुक्त श्री प्रेम पटेल एवं अन्य अतिथिगण उपस्थित थे।
उपस्थित अतिथियों ने लाला जगदलपुरी की कविता और ग़ज़लों की सराहना कर उनकी कृतियों का उल्लेख किए। कार्यक्रम में कलाकार के दलों ने कीर्तिशेष लालाजी के रचनाओं पर आधारित सांस्कृतिक प्रस्तुति दी।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रोता गण उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment