विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन शासकीय कातकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के बैठक में शामिल हुए
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन शासकीय कातकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के बैठक में शामिल हुए
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन आज शासकीय कातकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति के बैठक में शामिल हो कर 2020-2021 के बजट अनुमान को स्वीकृति प्रदान की जिसमें जनभागीदारी मद से बायोटेक्नोलॉजी, भुगोल, अर्थशास्त्र, मानव विज्ञान, रसायन, भौतिकी, प्राणि विज्ञान, हिन्दी, अंग्रेजी, इतिहास, समाजशास्त्र, भू गर्भ शास्त्र , संस्कृत,आई टी ,विधि एवं वाणिज्य संकाय में अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति को स्वीकृति प्रदान की गई इसके अलावा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की नियुक्ति के अलावा वेव साइट साफ्टवेयर नवीनीकरण, कंप्यूटर लैब को अपडेट करने सहित कोविड-19 से बचाव के लिए उपाय करने हेतु राशि स्वीकृत की गई
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने जनभागीदारी समिति की बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण काल में महाविद्यालय का संचालन एक चुनौती होगा जिसे देखते हुए सभी आवश्यक सुविधाएं और बचाव के उपाय करने चाहिए जिससे की संक्रमण का फैलाव रोका जा सके
Comments
Post a Comment