विश्रामपुरी थाना प्रभारी की मदद से गोआ में फसें श्रमिक पहुंचे वापस अपने घर

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद


विश्रामपुरी थाना प्रभारी की मदद से गोआ में फसें श्रमिक पहुंचे वापस अपने घर

 _थाना प्रभारी का आभार प्रदर्शन करने पहुंचे युवकों के परिजन और ग्रामीण_ 
 
 _TI रविशंकर ध्रुव ने गोवा पुलिस की मदद से विश्रामपुरी क्षेत्र के दो श्रमिकों को वापस घर लाने में की मदद_ 

कोंडागांव पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (आईपीएस) के नेतृत्व में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में जिले में चलित थाना और सामुदायिक पुलिसिंग के माध्यम से आमजन के बीच पुलिस की छवि बेहतर करने और पुलिस के प्रति विश्वास बढाने का प्रयास जारी है । 
इसी क्रम में एक मामला थाना विश्रामपुरी क्षेत्र में सामने आया है जहां TI रविशंकर ध्रुव ने मानवीयता का परिचय देते हुए विश्रामपुरी क्षेत्र के ग्राम कोंदकेरा और छोटेमालगांव निवासी दो श्रमिक युवकों को गोवा राज्य के पणजी जिले से वापस लाने में मदद कर स्थानीय ग्रामीणों का दिल जीत लिया है । मामला यह है कि दिनांक 11.12.2020 को ग्राम छोटेमालगांव निवासी भुवन लाल नेताम थाना विश्रामपुरी आकर प्रभारी रविशंकर ध्रुव से मिला और बताया कि उसका पुत्र रविन्द्र और ग्राम कौंदकेरा निवासी उसका दोस्त अशोक यादव कुछ समय पूर्व काम करने गोवा गए थे पर अब काम न होने के वजह से दोनो मुसीबत में हैं और पैसा भी न होने की वजह से लाचार हैं और वापस आने में सक्षम नही हैं । भुवन लाल नेताम ने थाना प्रभारी को अपनी मुसीबत बताते हुए मदद की गुजारिश की जिस पर थाना प्रभारी विश्रामपुरी ने तत्काल उन बच्चों से सम्पर्क कर उनके नजदीकी पुलिस थाने मापोसा जिला पणजी राज्य गोवा से सम्पर्क कर उनके वापसी हेतु तुरन्त अपने निजी संसाधन से आर्थिक मदद कर दोनो युवकों के सकुशल वापसी की व्यवस्था की ।
इस दौरान लगातार स्थानीय पुलिस और युवकों से सम्पर्क में रहते हुए उनकी वापसी कराई गई । आज दिनांक 16.12.2020 को दोनो युवक अपने परिजनों के साथ और अन्य ग्रामीणों के साथ थाना प्रभारी विश्रामपुरी रविशंकर ध्रुव को धन्यवाद ज्ञापित करने पहुंचे और विपत्ति के समय पर दी सहायता के लिए आभार प्रकट किया। कोंडागांव पुलिस का यह मानवीय कार्य आज क्षेत्र में आम जन के बीच चर्चा का विषय बन गया है ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की