मंडी केशकाल के पूर्व लिपिक राजेश अग्निहोत्री का निधन पर संशय बरकरार
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
कोरोना या हार्ट अैटक से ? पी.पी. किट के साथ स्वास्थ्य कर्मचारी ने की अंतिम संस्कार
जगदलपुर/ केशकाल। स्थानीय कृषि मंडी के पूर्व लिपिक श्री राजेश कुमार अग्निहोत्री उम्र 65 वर्ष का दिनांक 24/12/2020 को संदेहावस्था में होने का चर्चा जोरों पर है, उल्लेखनीय है कि स्व. राजेश अग्निहोत्री ग्राम निवासी सुरडोंगर केशकाल का धर्म पत्नी गत डेढ वर्ष पूर्व आकस्मिक निधन हुआ है, इनके दो पुत्र जिसमें बडा पुत्र मंयक अग्निहोत्री व छोटे पुत्र राजशेखर अग्निहोत्री का शादी होने के बाद पिछले 2 माह पूर्व हार्ट अटैक से मृत्यु हुआ था। इनका धर्म पत्नी व छोटा पुत्र का आकस्मिक निधन से स्व. राजेश अग्निहोत्री मानसिक रूप से टूट चुके थे जो केशकाल मंडी में लिपिक पद सेें पिछले 2 वर्ष पहले रिटायरमेंट हो चुका था, अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्व. राजेश अग्निहोत्री का सांस लेने में तकलीफ होने पर घटना के दो दिन पूर्व अस्पताल लाॅकर डाॅक्टर से ईलाज कराये जाने का भी जानकारी सूत्रों से मिला था यह लक्षण कोरोना होने का भी चर्चा जोरों पर रहा है, इस बीच राजेश अग्निहोत्री का आकस्मिक मृत्यु दिनांक 24 दिसम्बर 2020 को केशकाल में हुआ है, जिसकी जानकारी स्वास्थ्य विभाग को मिलते ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से राजेश अग्निहोत्री का मृत शरीर को पी.पी. किट में पैक कर रखे जाने के साथ जिसका अंतिम संस्कार पी.पी. कीट के साथ स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिनांक 25/12/2020 को शमशान घाट केशकाल में किया गया है, परिवार सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अंतिम संस्कार कार्यक्रम में परिवारजनों के प्रमुख लोग शामिल होना तथा मृत्यु का कारण कोरोना से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से होने का भी जन चर्चा जोरों पर है। अब इनका बडा पुत्र मंयक अग्निहोत्री ही इनका सुरडोंगर की अपना घर में अकेला हो गया है, साथ ही मृतक राजेश अग्निहोत्री का छोटा बाई बसंत कुमार अग्निहोत्री व परिवार ब्राम्हण पारा केशकाल में निवासरत है।
Comments
Post a Comment