तेज़ गति से वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, तेज़ रफ्तार वाले 172 वाहन चालकों के विरुद्ध कोंडागांव पुलिस की कार्यवाही कुल 611 लोगों पर लगा जुर्माना

 bi report Rajesh Prasad

तेज़ गति से वाहन चलाने वालों की अब खैर नहीं, तेज़ रफ्तार वाले 172 वाहन चालकों के विरुद्ध कोंडागांव पुलिस की कार्यवाही  कुल 611 लोगों पर लगा जुर्माना 
 
कोंडागांव जिले से एनएच 30 की 110 किलोमीटर लंबी सड़क गुजरती है। जिसमें तय गति सीमा से अधिक गति में वाहनों के चलने के संबंध में शिकायतें आती रही हैं।तेज़ रफ़्तार के चलते वाहनों की आपसी भिड़ंत , वाहनों के अनियंत्रित होकर पलट जाने ,ठोकर मारे जाने जैसी दुर्घटनाएं इस 


मार्ग पर लगातार होती रही हैं।जिले में सड़क दुर्घटनाओं में इस वर्ष 100 से अधिक लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। सड़क दुर्घटनाओं के विश्लेषण पर यह बात सामने आयी की दुर्घटनाओं के पीछे एक मुख्य कारण वाहनों का तय सीमा से अधिक गति में होना है।अनियंत्रित गति से होने वाली इन दुर्घटनाओं पर लगाम कसने के लिए कोंडागांव पुलिस ने एक अभियान के तहत  एनएच 30 पर विगत 10 दिनों तेज़ रफ्तार से लापरवाहीपूर्वक  वाहन चलाने वाले 172 चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर उनसे 87,500 रुपए शमन शुल्क वसूला ।तेज़ गति से वाहन चलाने वालों के अतिरिक्त बिना सीट बेल्ट लगाए हुए वाहन चलाने वाले,रेड सिग्नल तोड़ने वाले,बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले , वाहन चलाते वक्त मोबाइल पर  बात करने वाले, शराब पीकर वाहन चलाने वाले ,तथा विभिन्न धाराओं के तहत यातायात नियमों उल्लंघन करने वाले कुल 611 वाहन चालकों के विरुद्ध 2,26,900रूपए की चालानी कार्यवाही की गई।

                
कोंडागांव पुलिस क्षेत्र की जनता से यह विनम्र अपील करती है कि वे यातायात नियमों का पालन कर अपने जीवन को सुरक्षित रखें तथा ऐसे लोग जो यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं उन्हें भी इस हेतु जागरूक करें।सभी के संयुक्त प्रयास से ही क्षेत्र में होने वाली दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की