डीएफओ धम्मशील गणवीर का स्थानांतरण बना सरकार की गले का फांस

 Bureau report Rajesh Prasad


डीएफओ धम्मशील गणवीर का स्थानांतरण बना सरकार की गले का फांस
ट्रांसफर रोकवाने संतराम के साथ वनमंत्री से मिलने समिति सदस्य रायपुर रवाना
आर-पार की सडक की लडाई लडने वन प्रबंधन समिति कमर कस्सी


जगदलपुर/ केशकाल। छ.ग. के इतिहास में पहली बार डीएफओ धम्मशील गणवीर का केशकाल से दुर्ग ट्रांसफर मुद्दा अब उल्टा सरकार की मुसीबत बढाने के साथ अब यह मुद्दा सरकार की गले की फांस बनकर उभरने की प्रबंल संभावना नजर आ रहा है, क्यों कि एक राजपत्रित अधिकारी का ट्रांसफर मामले में गुस्साये सैकडों संख्या में ग्रामीण जिसमें पुरूष व महिलाए बडी संख्या में अब वन प्रबंधन समिति वन मंडल केशकाल क्षेत्र के ग्रामीण यह मुद्दा को 


लेकर आर-पार की सडक की लडाई करने का मूड बनाने का चर्चा इन दिनों जोरों पर वन प्रबंधन समिति सदस्यों ने सरकार से यह जानना चाहता है, कि आखिरकार एक ईमानदार स्वच्छ छवी वाला अधिकारी का ट्रांसफर तीन-तीन माह में क्यों और कैसे हुआ ?, जो वन प्रबंधन समिति वन मंडल केशकाल अंतर्गत आने वाले वनांचल गांव से जूडे हुये ग्रामीण है जो अधिकांश आदिवासी समाज से तालुकात रखते है। डीएफओ केशकाल का स्थानांतरण इस वनमंडल से दो बार हुआ है, जो पिछले भाजपा सरकार के दरमियान सन् 2017 में केशकाल से दुर्ग से हुआ था तत्पश्चात् दूसरी बार यहां पुनः डीएफओ बनकर 23/06/2020 में आये थे फिर दूसरी बार सरकार के आदेश के तहत दिनांक 08/12/2020 को केशकाल से दुर्ग में हुआ है। दिनांक 13/12/2020 को डीएफओ का ट्रांसफर पर रोक लगाने के लिये वन प्रबंधन समिति केशकाल क्षेत्र के करीब 50 संख्या में ग्रामीणों को लेकर संतराम नेताम विधायक केशकाल वन मंत्री छ.ग. शासन से मिलने रायपुर रवाना हुआ है। इनका पिछले भाजपा सरकार ने डीएफओ तहत इसके पहले दिनांक 17/07/2017 में वनमंडल केशकाल में अपना कार्यभार ग्रहण किया था, जो 06/10/2017 तक केशकाल में रहा व 4 महीना तक रहे इस अधिकारी को छ.ग. सरकार द्वारा केशकाल से दुर्ग ट्रांसफर कर भेजा गया था। दूसरी बार पुनः छ.ग. सरकार का आदेश के तहत दिनांक 23/06/2020 को वनमंडल केशकाल का डीएफओ का पदभार ग्रहण किया तथा अपने वनमंडल अंतर्गत टाटमारी, माझीनगढ़ कुऐ मारी क्षेत्र के साथ विभिन्न योजना के तहत वन विकास कार्य प्रारंभ कराया जो वर्तमान में निर्माण कार्य जारी रहा इसके बाद पुनः दिनांक 08/12/2020 की छ.ग. सरकार की आदेश के तहत केशकाल से दूसरी बार ट्रांसफर कर दुर्ग भेजने का आदेश निकला है। वन प्रबंधन समितियों ने ट्रांसफर के खिलाफ सडक की लडाई जारी है। डीएफओ धम्मशील गणवीर का स्थानांतरण होने की खबर मिलते ही वन प्रबंधन समिति वनमंडल केशकाल अंतर्गत की विभिन्न ग्रामीण क्षेत्र के सैकडों संख्या में आदिवासी ग्रामीण दिनांक 11/12/2020 को बस स्टैण्ड केशकाल में एकत्रित होकर डीएफओ का ट्रांसफश्र को रोक लगाने की जमकर धरना प्रदशर्न किया तथा धरना पश्चात् मुख्यमंत्री तथा वनमंत्री छ.ग. शासन रायपुर के नाम से ज्ञापन एसडीएम केशकाल के प्रतिनिधि तहसीलदार को सौंपा गया। राज्य सरकार के नाम ज्ञापन सौंपने के बाद सैकडों संख्या में ग्रामीणों के लंबी जुलुश श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल निवास पहॅुचकर विधायक के नाम से भी ज्ञापन विधायक के नीज सचिव श्री अमरनाथ राणा को सौंपते हुये विधायक निवास प्रागंण में डीएफओ धम्मशील गणवीर का ट्रांसफर रोक लगाने की पुरजोर मांग किया। विधायक का निज सचिव द्वारा आंदोलरित ग्रामीणों को आश्वासन देते हुये अपील की है, कि ग्रामीणों के मांग व भावनाओं को देखते हुये 2 दिवस का समय मांगते हुये ग्रामीणों के मांग पूरा करने का आश्वासन विधायक संतराम नेताम द्वारा दी जानकारी ग्रामीणों को दी प्र्रथम बार एक अधिकारी का स्थानांतरण रोकवाने सैकडों संख्या को ग्रामीण सडक पर उतरे है। 
संलग्न फोटो:- हडताली फोटेा 

*वन प्रबंधक समिति प्रतिनिधि मंडल संतराम नेताम के साथ वनमंत्री से मिलने निकली रायपुर*

दिनांक 11 दिसम्बर 2020 की वन प्रबंधन समिति सदस्यों व पदाधिकारियों द्वारा वनमंडलाधिकारी श्री धम्मशील गणवीर का स्थानांतरण रोकवाने अपना सडक लडाई लगातार जारी रखा हुआ ह। दिनांक 11/12/2020 की धारना प्रदर्शन के बाद दिनांक 12 दिसम्बर 2020 को भी बडी संख्या में ग्रामीण श्री संतराम नेताम विधायक निवास पहॅुचकर डीएफओ का स्थानांतरण पर रोक लगाने हेतु अपना दबाव बनाते रहे। अतः में संतराम नेताम ने ग्रामीणों को आश्वासन देते कहा कि दिनांक 13 दिसम्बर 2020 को वन प्रबंधन समिति के प्रतिनिधि मंडल एवं संतराम नेताम के साथ वनमंत्री छ.ग. शासन रायपुर से मिलकर डीएफओ का स्थानांतरण आदेश पर रोक लगाने ज्ञापन सौंपगें जिसके तहत दिनांक 13 दिसम्बर 2020 को वन प्रबंधन समिति के करीब 50 संख्या में लोग फरसुराम सलाम, संतोष नाग, रूपेन्द्र कोर्राम, तिज्जुराम सलाम, राजेन्द्र के नेतृत्व में बडी संख्या में लोग संतराम नेताम के साथ वनमंत्री से मिलने रायपुर रवाना हुए है,। 
संलग्न फोटो:- वन मंत्री से मिलने रायपुर रवाना होते हुये 

*आज शाम तक पता चलेगा कि धम्मशील जायेगें या रहेगें*

दिनांक 13 दिसम्बर 2020 को श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल के साथ वनप्रबंधन समिति वन मंडल केशकाल का ट्रांसफर पर रोक लगाने के लिये प्रबंधन समिति से जुडे करीब 50 संख्या में लोग विभिन्न गाडियों में रायपुर प्रस्थान किये है। आज पता चलेगा कि श्री धम्मशील गणवीर डीएफओ केशकाल में रहेगें या दुर्ग जायेगें । वन मंडल कार्यालय सूत्र केशकाल से जानकारी मिला है, कि धम्मशील गणवीर की जगह पर नवीन डीएफओ रायपुर से केशकाल पहॅुचने का जानकारी है। वन प्रबंधन समिति वनमंडल केशकाल के पदाधिकारी सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अगर धम्मशील गणवीर स्थानांतरण पर रोक नहीं लगेगा तो वनमंडल केशकाल अंतर्गत ग्रामीणों के विरोध प्रदर्शन तेज होने का प्रबंल संभावना है, जो चर्चा जोरों पर है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की