कमिश्नर श्री चुरेंद्र ने किया धान ख़रीदी केंद्र का निरीक्षण

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

कमिश्नर श्री चुरेंद्र ने किया धान ख़रीदी केंद्र का निरीक्षण


जगदलपुर 25 दिसम्बर 2020/ कमिश्नर श्री जी आर चुरेंद्र ने जगदलपुर विकासखंड के नवीन मंडी कोपागुड़ा का आकस्मिक निरीक्षण किए। निरीक्षण के दौरान कमिश्नर श्री चुरेंद्र ने मंडी परिसर की साफ़ सफ़ाई करवाने तथा परिसर में फलदार - छायादार पौधों का रोपण करने के निर्देश उपस्थित अधिकारियों को दिए।साथ ही उन्होंने बाहरी हमालों की बजाय स्थानीय हमालों, तौलियों से मंडी में कार्य लेने के निर्देश दिए।
 कमिश्नर ने अनुविभागीय अधिकारी (रा.) श्री मरकाम को मंडी- उपमंडी में क्रय विक्रय को बढ़ावा देने के लिए तहसीलदार, आरआई, पटवारी,जनपद सदस्यों की बैठक लेने के निर्देश दिए। साथ ही गाँव-गाँव में किराना दुकानों, छोटे व्यापारी को किसान अपना धान 


ना बेचे इसका प्रचार- प्रसार करवाए। किसान का धान मंडी- उप मंडी प्रागणों में ही लाकर खुली नीलामी पद्धति बेचे ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करवाने कहा। चबूतरा निर्माण कार्यों को भी समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।इस अवसर पर अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की