थाना माकड़ी के मोहनबेड़ा में चलित थाना लगाकर लोगोें को अपराध पर रोक लगाने दी जानकारी
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
जगदलपुर /केशकाल। श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देषानुसार एवं श्रीमान् अति0 पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अनंत साहू तथा श्रीमान् अनुविभागीय अधिकारी पुलिस महोदय श्री पुष्पेन्द्र नायक के मार्गदर्षन में दिनांक 18.12.2020 को थाना माकड़ी क्षेत्र के ग्राम मोहनबेड़ा में चलित थाना लगाकर ग्रामीणों से रूबरू होकर अपराधों की रोकथाम हेतु विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी दिया गया एवं यातायात नियमों के बारे में जानकारी देकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। गांव में किसी भी प्रकार के अपराध घटित होने पर तत्काल थाना माकड़ी को सूचित करने हिदायत दिया गया। एक दिवसीय चलित थाना के माध्यम से उपस्थित ग्रामीणों को सोनसिंह शोरी
थाना प्रभारी माकडी एवं अपने स्टाॅफ के साथ ग्राम मोहनबेडा एवं आस-पास के ग्रामीणों से क्षेत्र में बढते अपराधिक मामले पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस को मद्द देकर अपने समस्याओं पर अंकुश लगाने की अपील की उपस्थित ग्रामीणों ने थाना प्रभारी माकडी का दिशा निर्देशों का गंभीरता पूर्वक सुनने के बाद ग्रामवासियों के ओर से पुलिस को हर संभव सहयोग देने का आश्वासन दी है।
Comments
Post a Comment