ईरागांव के उमला में पुलिस हुई रू-बारू अपराधों पर अंकुश लगाने लोगों से की अपील

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

ईरागांव के उमला में पुलिस हुई रू-बारू

अपराधों पर अंकुश लगाने लोगों से की अपील


केशकाल। (जिला कोंडागांव) पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के कुशल निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार साहू व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस थाना ईरागांव के ग्राम उमला जो कि घोर नक्सल समस्या क्षेत्र भी है, इन संवेदनशील क्षेत्र में बढते अपराध पर अंकुश लगाने की उदेश से थाना प्रभारी ओमकार दीवान के पहल पर दिनांक 22 दिसम्बर 2020 को ग्राम उमला में चलित थाना लगाकर पुलिस एवं ग्रामीणों के बीच में आत्म विश्वास बढाने के उदेश से पुलिस ग्रामीणों से रू-बारू हुआ इस आयोजन में ईरागांव पुलिस के अलावा क्षेत्र के जन प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित हुई बैठक में श्री ओंकार दीवान थाना प्रभारी ईरागांव द्वारा उपस्थित ग्रामीणों को जिला के पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिले में अपराधों 


पर अंकुश लगाने ग्रामीणों से पुलिस अपना मद्दगार के रूप में अपराधिक मामलों पर रोकथाम के लिए ग्रामीण जन डर भय समाप्त करते हुये पुलिस थाना में पहॅुचकर अपनी समस्या को रखत हुये गांव में अमन शांती कायम रखने के लिए ग्रामीण पुलिस को सहयोग की अपील की है। जिस पर उपस्थित ग्रामीणों ने पुलिस द्वारा जनता को दी संदेश गंभीरता पूर्वक सुनने के उपरांत ग्रामीण पुलिस को सहयोग देने का आवश्वासन दी है। श्री ओंकार दीवान द्वारा उपस्थित लोगों को क्षेत्रीय भाषा छत्तीसगढी में बात चीत कर सभी ग्रामीणों को गांव में किसी भी प्रकार का अपराध घटित होने पर थाना में पहॅुचकर रिपोर्ट करने तथा ए.टी.एम. कार्ड मोबाईल से ठंगी चिटफंट कम्पनियों में पैसे लगाने से बचने तथा मोटर व्हीकल की जानकारियाॅ दी। व ग्रामीणों से अपने समस्याओं को थाना में पहॅुचकर रिपोर्ट दर्ज कराने का सुझाव दी। उमला में आयोजित चलित थाना आयोजन को सफल बनाने थाना प्रभारी आंेकार दीवान, किशोर प्रजापति उपनिरीक्षक, राजेश मलहार व उमाशंकर नेताम, प्रधान आरक्षक, संतोष पोयाम, रामलाल मंडावी, बालसिंह यादव एवं सुरेन्द्र सेठिया आरक्षक पुलिस थाना ईरागांव का पूरा सहयोग से उमला में एक दिवसीय चलित थाना कार्यक्रम सफल रहा है। उल्लेखनीय है कि जिला के पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिला भर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गांव-गांव में चलित थाना आयोजित कर ग्रामीणों से रू-बारू होने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अपराधों पर रोकथाम हो सकें। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की