ईरागांव के बडेखौली मे पुलिस चैपाल लगाकर लोगों से की अपराधों पर अंकुश की अपील

Bi report Rajesh Prasad

ईरागांव के बडेखौली मे पुलिस चैपाल लगाकर लोगों से की अपराधों पर अंकुश की अपील


केशकाल। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार साहू का निर्देशन में श्री अमित पटेल एसडीओपी केशकाल का मार्ग निर्देशन में पुलिस थाना ईरागांव अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में बढते अपराधों पर अंकुश लगाने की एक अनुठा आयोजन गांव-गांव में चलित थाना 


लगाकर ग्रामीण एवं पुलिस के बीच में बढते दुरियों को कम करने के साथ ग्रामीण एवं पुलिस के बीच मधुर संबंध व भाई चारा स्थापित करने के मकसद से श्री ओमकार दीवान थाना प्रभारी ईरागांव द्वारा अपने स्टाॅफ के साथ ईरागांव पुलिस थाना के बडेखौली साप्ताहिक बाजार में चलित थाना लगाकर श्री पी. सुन्दरराज पुलिस महानिरीक्षक जगदलपुर एवं श्री सिद्धार्थ तिवारी एसपी कोण्डागांव का मार्ग निर्देशन में चलित थाना के माध्यम से बडेखौली के ग्रामीणों से रूबारू हुआ तथा थाना प्रभारी ईरागांव द्वारा चलित थाना के माध्यम से गांव बडेखौली के ग्रामीणों से रूबारू होकर गांव में शांति व्यवस्था स्थापित करने पुलिस एवं ग्रामीणों से दिल खेलाकर चर्चा करते हुये ग्रामीण अपने गांव में कोई भी अपराधिक मामले की जानकारी बिना डर भय से थाना ईरागांव में पहॅुचकर देने के साथ ग्रामीणों से पुलिस को सहयोग देने का अपील की इस चैपाल में गांव के जन प्रतिनिधि, बुजुर्ग व पुरूष महिला एवं नवजवान साथी भी भाग लिया। पुलिस से जानकारी प्राप्त ग्रामीणों के चेहरा में खुशियाॅ देखा गया है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की