प्रगतिशील सतनामी समाज के द्वारा आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में सामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
प्रगतिशील सतनामी समाज के द्वारा आयोजित गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में सामिल हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन
प्रगतिशील सतनामी समाज जिला बस्तर द्वारा आयोजित गुरु घासीदास जी के 264वें जन्म जयंती समारोह में पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन सतनाम मंदिर में पूजा अर्चना कर सतनाम समाज के लोगों को गुरु घासीदास जयंती की बधाई एवं शुभकामनाएं दी
इस अवसर पर उपस्थित समाज के लोगों को संबोधित करते हुए विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि गुरु घासीदास जी ने जो " मनखे मनखे एक समान " मूल मंत्र दिया है वह हमारे समाज में जात पात के बंधन को तोड समाज के हर व्यक्ति को एक भाव से देखने की प्रेरणा देता है इसके अलावा उन्होंने जो सप्त सिद्धांत प्रतिपादित किया था वह हर व्यक्ति के जीवन को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है उन्होंने सतनाम का सिद्धांत, सभी मनुष्यों की समानता, व्यसनो से दूर रहने,मांस मदिरा से दूर रहने और दोपहर के बाद खेत ना जोतने के सिद्धांत को अपनाने को अपने अनुयाइयों को कहा जिसे हम सब लोगों को अपनाने की जरूरत है हम सभी गुरु घासीदास जी के उपदेशों को अपने जीवन में अपना कर अपने जीवन को और बेहतर बना सकते हैं
इस अवसर पर विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया एवं विशिष्ट कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया
इस अवसर पर ए आई सी सी सदस्य शामू कश्यप एवं कांग्रेस अनूसूचित जाति विभाग के जिलाध्यक्ष विक्रम लहरे इंदर प्रसाद बंजारे एवं रुपेश नागेकर ने संबोधित किया एवं शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव हेमू उपाध्याय जिला विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश कुमार झा सहित अनुपमा नाग राजू कोशले, पार्थीव नाग, महिमा कुर्रे, हीरालाल चंदेल,शिवलाल चंदेल,कुन्नुराम चंदेल , लाभूराम ओगर , ए पी कुर्रे सहित समाज के सदस्य उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment