अग्निहोत्री परिवार में लगातार हो रही घटना में नगरवासियों ने दी श्रद्धांजली
ब्यूरो रिपोर्ट जगदलपुर
अग्निहोत्री परिवार में लगातार हो रही घटना में नगरवासियों ने दी श्रद्धांजली
ब्राम्हणपारा के अग्निहोत्री परिवार में एक के बाद एक हो रही दुखद घटना में नगरवासियों ने पिडित परिवार को
इस दुखद घटना में संभलने की शक्ति
प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना के साथ भाव भिन्नी श्रद्धा सुमन अर्पित की है। उल्लेखनीय है, कि केशकाल ब्राम्हणपारा के गणमान्य नागरिक रहे स्व. रविशंकर अग्निहोत्री 82 वर्ष का निधन गत वर्ष हुआ था, तत्पश्चात् आज से करीब 2 महीना पहले राजेश अग्निहोत्री का छोटा पुत्र राजेशेखर अग्निहोत्री का निधन हार्ट अटैक से हुआ था उसके बाद दिनांक 24 दिसम्बर 2020 को स्व. रविशंकर अग्निहोत्री का जेष्ठ पुत्र राजेश कुमार अग्निहोत्री का स्वर्गवास हुआ। तत्पश्चात् दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को स्व. राजेश अग्निहोत्री का माता जी श्रीमती शांती देवी अग्निहोत्री का भी दुःखद मृत्यु हुआ है, लगातार इस परिवार में हो रही दुःखद घटना में नगरवासियों ने मृत आत्मा को शांती के लिए भाव भिन्नी श्रद्धा सुमन अर्पित की है।
Comments
Post a Comment