ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
जाम पडे धान उठान व बारदाना समस्याओं पर जल्दी हल होगा-एस0डी0एम0
केशकाल,
जिला कोण्डागांव सहित केशकाल क्षेत्र के सभी धान खरीदी केन्द्रों में हजारों क्विंटल धान जाम को उठाने एवं बारदाना पूर्ति जल्दी उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 23/12/2020 को के0शशिधरन प्रदेश उपाध्यक्ष, छ0ग0 श्रमजीवी पत्रकार कल्याण संघ द्वारा ज्ञापन कलेक्टर जिला केण्डागांव एवं एस0डी0एम केशकाल के नाम श्री दीनदयाल मण्डावी को सौंपते हुए किसान भाईयों के उपर धान खरीदी को लेकर बारदाना एवं धान जाम को उठाने के संबंध में चर्चा किया, साथ ही धान खरीदी को लेकर भविष्य में गंभीर समस्या उत्पन्न होने की प्रबल संभावना व उन समस्याओं को शीघ्र निराकरण नहीं होने की स्थिति में भविष्य में क्षेत्र के किसानों में आक्रोश उत्पन्न होने के साथ जन आंदोलन होने की भी जन चर्चा की ओर एस.डी.एम. का ध्यानाकार्षण किया गया है। समस्याओं को सुनने के उपरान्त एस.डी.एम. द्वारा बताया गया है कि किसानों की समस्या गंभीर समस्या है जिस पर कलेक्टर महोदय जिला कोण्डागांव द्वारा किसान भाईयों के उपर संवेदना व्यक्त करते हुए समस्याओं पर जल्दी से जल्दी निराकरण करने का निर्देश ंडी0एम0ओ0 जिला कोण्डागांव को दिये जाने की जानकारी दी।
एस0डी0एम0 ने पूर्ण रूप से किसान भाईयों की समस्याओं के प्रति संवेदना पूर्वक सुलझाने का आश्वासन देते हुए कहा है कि डी0एम0ओ0 कोण्डागांव द्वारा जाम पडे धान उठाने तथा बारदाने की कमी को पूरा करने का प्रक्रिया चालू करने के साथ मिलरों को भी धान उठाने की प्रक्रिया प्रारंभ किया गया है जिससे जाम पडे हजारों टन धान जल्दी उठने के साथ बारदाना का भी पर्याप्त उपलब्धता शीघ्र हल होने के साथ किसान भाईयों की समस्या दूर होने का आश्वासन दिये हैं।
Comments
Post a Comment