बडेडोंगर का भुमका में चलित थाना लगाकर पब्लिक से अपराध पर अंकुश लगाने की अपील

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

बडेडोंगर का भुमका में चलित थाना लगाकर पब्लिक से अपराध पर अंकुश लगाने की अपील       
                                       
केशकाल। (जिला कोंडागांव) श्रीमान पुलिस अधीक्ष महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार साहू व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री कपिल चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना बडेडोंगर क्षेत्र में समय-समय पर जागरूकता अभियान लगाकर लोगों को समझाईस दी जाती रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी बडेंडोंगर देवेनद्र दरों हमराह थाना स्टाॅफ के साथ ग्राम भुमका में आज दिनांक 22 दिसम्बर 2020 को चलित थाना 


जरूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ लगाया गया। जिसमें चलित थाना लगाये जाने के संबंध में कार्यक्रम उपरोक्त ग्रामों के ग्रामीण महिलाओं, पुरूषों, युवक, युवतियों को अवगत कराया गया एवं बताया गया की जिन्हे थाना से संबंधित कोई भी रिपोर्ट हो तो आवेदन जमा कर सकते है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण नियंत्रण हेतु शासन के आदेश निर्देश का पालन करने/मास्क/कपडा/रूमाल चेहरे में लगाने, सेनेटाईजर उपयोग करने एवं 


बार-बार साबुन पानी से हाथ धाते रहने। सोशलडिस्टेन्सींग का पालन करने दूसरे राज्यों व अन्य जिलों से आये हुए व्यक्तियों के बारे में मेडिकल टीम व पुलिस को सूचना देने तथा क्वारेटाइन सेंटर से छुटकर, हेाम क्वारेंटाईन में रह रहे लोगें पर निगाह रखने निर्देश दिये गये। साइबर ठगी, एटीएम ठगी, मोबाईल ठगी, मोबाईल लिंक भेज कर किये जा रहे ठगी, शासकीय योजनाओं का लाभ दिलाये जाने का लालच देकर की जा रही ठगी, लाटरी में लाखो/करोडो रूपये का रकम फसने, वाहन का लाटरी लगने संबंधी, लालच देकर ठगी, ओटीपी नम्बर एटीएम नम्बर, मांग कर की जाने वाली ठगी से सावधान व सर्तक रहने बताकर जागरूक किया गया। किन-किन मामलांे में शासन से मुआवजा राशि/राहत राशि मिलने का प्रावधान है कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को अवगत कराया गया। चलित थाना के इस कार्यक्रम में किसी प्रकार की शिकायत/आवेदन प्राप्त नहीं हुये है। थाना बडेडोंगर द्वारा चलाये गये चलित थाना कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री सरपंच उपसरपंच व पंचगण एवं ग्रामवासियों के उपस्थिति में यह कार्यक्रम का सफल सम्पन्न हुआ है। थाना प्रभारी बडेडोंगर श्री देवेन्द्र दर्रों स.उ.नि., हंस कुमार ठाकुन, प्रधान आरक्षक मनीराम मरकाम, आरक्ष बिजूराम सोरी, ऋतुराज सिंह, पवन मंडवी, मोहन लाल गोरे का इस कार्यक्रम में आयोजन में विशेष योगदान रहा । उल्लेखनीय है कि जिला के पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी द्वारा जिला भर में अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए गांव-गांव में चलित थाना आयोजित कर ग्रामीणों से रू-बारू होने का विशेष अभियान चलाया जा रहा है, ताकि अपराधों पर रोकथाम हो सकें।


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की