विशेष महानिदेशक सीआरपीएफ, विशेष महानिदेशक, नक्सल अभियान, पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज, महानिरीक्षक सीआरपीएफ एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा पहुंचे पालोदी बेस कैम्प। पुलिस एवं CRPF के अधिकारी व जवानों के साथ रूबरू हुये।।

 Bureau reporter Rajesh Prasad


विशेष महानिदेशक  सीआरपीएफ, विशेष महानिदेशक, नक्सल अभियान,  पुलिस महानिरीक्षक बस्तर रेंज,  महानिरीक्षक सीआरपीएफ  एवं पुलिस अधीक्षक सुकमा पहुंचे पालोदी बेस कैम्प।
 पुलिस एवं CRPF के अधिकारी व जवानों के साथ  रूबरू हुये।।


दिनांक 16 December 2020 को विशेष महानिदेशक, नक्सल अभियान श्री अशोक जुनेजा,  विशेष महानिदेशक CRPF श्री कुलदीप सिंह,  पुलिस महानिरीक्षक, बस्तर रेंज श्री सुन्दरराज पी.,  IG सीआरपीएफ 


Shri D Prakash, DIG CRPF Shri Rajeev Thakur, DIG CoBRA Shri Akilesh Prathap Singh एवं पुलिस अधीक्षक, सुकमा श्री के.एल. ध्रुव  द्वारा     बेस कैम्प पालोदी (Police station Kistaram, District Sukma) का दौरा करते हुये सुरक्षाबल के अधिकारी एवं जवानों से रूबरू हुये। क्षेत्र में नक्सल गतिविधियों तथ उनके विरूद्ध किये जा रहे कार्यवाही के संबंध में DRG/STF/CRPF के अधिकारी व जवानों से चर्चा की जाकर आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदाय किया गया।


 नक्सल विरोधी अभियानों की वर्तमान परिदृश्य तथा आगामी कार्ययोजना तय करने तथा आगामी महिनों में प्रभावी रूप से नक्सल अभियान चलाये जाने हेतु कार्ययोजना की रूपरेखा तैयार की गई। विशेष तौर पर निर्दोष ग्रामीणों को प्रताड़ित करने वाले माओवादियों के विरूद्ध में प्रभावी रूप से कार्यवाही करते हुये आम जनता के जान-माल की रक्षा करने की दिशा में महत्वपूर्ण चर्चाएं की गई। अंदरूनी क्षेत्र और सीमावर्ती इलाकों में माओवादियों के विरूद्ध संचालित की जा रही नक्सल विरोधी अभियान के संबंध में नक्सलियों के विरूद्ध अभियान के तहत अंदरूनी एवं सीमावर्ती क्षेत्र में आने वाले समय में विशेष कार्ययोजना बनाने के साथ-साथ माओवादियों/Jan Miliita/Naxal Supporters/IED Supply network के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के संबंध में चर्चाएं किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की