समाज कल्याण विभाग वा शांति फाउंडेशन के पहल से दिव्यांग जन की सहायता

  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद


समाज कल्याण विभाग वा शांति फाउंडेशन के पहल से दिव्यांग जन की सहायता

शांति फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा  DNK  वार्ड निवासी जलन्धर नायक जी को बेटरी रहीत ट्राई सायकल के लिये आवेदन किया गया  जिस पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये  जलन्धर नायक जी को बेटरी रहीत ट्राई सायकल प्रदाय किया गया  जलन्धर नायक जी एक दुर्घटना के बाद 2017  से बिलकुल भी चल नही सकते थे वो सिर्फ जमीन पर घसीट कर अपना कार्य करने मे मजबूर थे  

आज उन्हें फिर से एक नई जिंदगी जी पायेगे उनके अनुसार वो  इस बेटरी रहीत ट्राई सायकल मे फुग्गा मास्क आदि बेचने का कार्य करेगे जिस हेतु उन्हें शांति फाउंडेशन सहयोग करेगा ताकि वह खुद पर निर्भर हो सके  और समाज  मे उन्हे समान जन जीवन सुरक्षा और अधिकार मिल कसे  इस नेक कार्य मे मुख्य रूप से सहयोग  समाज कल्याण विभाग उपसंचालक श्रीमती ललिता लकड़ा वा 

गीता नेताम सहायक ग्रेड 3

ज्योति नेताम डाटा एंट्री ऑपरेटर

वीरेंद्र कुमार दीवान   जी उपस्थित रहे वा शांति फाउंडेशन से यतिन्र्द छोटू सलाम, अतुल सिंह ठाकुर, पंकज बाकची, हर्स लाहोटी, मोनु नायक, DK नायक जी उपस्थित रहे

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की