समाज कल्याण विभाग वा शांति फाउंडेशन के पहल से दिव्यांग जन की सहायता
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
समाज कल्याण विभाग वा शांति फाउंडेशन के पहल से दिव्यांग जन की सहायता
![](https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEihpdrzQxnexjQi1RxWVevzaXS-96pSElppM0XQBgEzos-ZgJ2k-KPwPb3ItXj0iBpkUlOVYZ_r9EzKC2FYrxE7McFegeYWdgg4aawI5MqaFOpRgcT1dha2T819VWivx-P7XAbYmO3qPA0/s320/IMG-20201229-WA0018.jpg)
शांति फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा DNK वार्ड निवासी जलन्धर नायक जी को बेटरी रहीत ट्राई सायकल के लिये आवेदन किया गया जिस पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये जलन्धर नायक जी को बेटरी रहीत ट्राई सायकल प्रदाय किया गया जलन्धर नायक जी एक दुर्घटना के बाद 2017 से बिलकुल भी चल नही सकते थे वो सिर्फ जमीन पर घसीट कर अपना कार्य करने मे मजबूर थे
आज उन्हें फिर से एक नई जिंदगी जी पायेगे उनके अनुसार वो इस बेटरी रहीत ट्राई सायकल मे फुग्गा मास्क आदि बेचने का कार्य करेगे जिस हेतु उन्हें शांति फाउंडेशन सहयोग करेगा ताकि वह खुद पर निर्भर हो सके और समाज मे उन्हे समान जन जीवन सुरक्षा और अधिकार मिल कसे इस नेक कार्य मे मुख्य रूप से सहयोग समाज कल्याण विभाग उपसंचालक श्रीमती ललिता लकड़ा वा
गीता नेताम सहायक ग्रेड 3
ज्योति नेताम डाटा एंट्री ऑपरेटर
वीरेंद्र कुमार दीवान जी उपस्थित रहे वा शांति फाउंडेशन से यतिन्र्द छोटू सलाम, अतुल सिंह ठाकुर, पंकज बाकची, हर्स लाहोटी, मोनु नायक, DK नायक जी उपस्थित रहे
Comments
Post a Comment