पूर्व डीएफओ के जाते ही वन माफिया सक्रिय व्यक्तिगत कब्जा करने वाले का एक जेसीबी जप्त
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
पूर्व डीएफओ के जाते ही वन माफिया सक्रिय व्यक्तिगत कब्जा करने वाले का एक जेसीबी जप्त
संरक्षित क्षेत्र में अवैध अतिक्रमंण करने में लगे जे.सी.बी.को संयुक्त वन प्रबंधन समिति के सदस्यों की उपस्थिति में एस.डी.ओ.वन सुश्री मोना माहेश्वरी द्वारा 16 दिसंबर 2020को पकड़कर अग्रिम कानूनी कार्यवाही हेतु वन मंण्डल कार्यालय -केशकाल लाया गया है। जिस पर अग्रिम कार्रवाई किया जा रहा है। बताया जा रहा है की वनपरिक्षेत्र के उप वनपरिक्षेत्र कोहकामेटा के ग्राम नलाझर के जंगल क्षेत्र से लगे हुए ग्राम बैजनपुरी के एक ब्यक्ति द्वारा जे सी बी से वन भूमि पर कब्जा करने की मंशा से कार्य करवाया जा रहा था। जिसकी जानकारी सिदावंद नलाझर के संयुक्त वन प्रबंधन समिति से जुड़े जागरूक सदस्यों एवं पदाधिकारियों को लगने पर उन्होंने इसकी सूचना अपने क्षेत्र के वन कर्मचारियों को दिया। जिसके बाद एस डी ओ वन सुश्री मोना माहेश्वरी ने मौके पर पहुंचकर चल रहे अवैध अतिक्रमंण कार्य को रोककर कार्रवाई प्रारंभ किया। संयुक्त वन प्रबंधन से जुड़े पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में पी यू आर 327/24 काटकर चालक सुंदरलाल मरकाम पिता शोभाराम मरकाम के खिलाफ अपराध कायम किया गया। प्रारंभिक कार्रवाई करके जे सी बी को जप्त कर वन मंण्डल कार्यालय में लाकर खड़ा करवा दिया गया है। इस संदर्भ में एस डी ओ वन सुश्री मोना माहेश्वरी ने बताया है कि कार्रवाई आरंभ है कार्रवाई की औपचारिकता हो जाने पर पूरी जानकारी दे पाना संभव होगा।
Comments
Post a Comment