धनोरा पुलिस ने देवगांव में चलित थाना लगाकर सायबर ठगी व अन्य अपराधों से बचने के सम्बंध में दी जानकारी

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

धनोरा पुलिस ने देवगांव में चलित थाना लगाकर सायबर ठगी व अन्य अपराधों से बचने के सम्बंध में दी जानकारी 

केशकाल:- कोंडागांव पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार एवं अति. पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी अमित पटेल के मार्गदर्शन में विजुअल एवं सामुदायिक पुलिसिंग के तहत केशकाल अनुविभाग अंतर्गत धनोरा थाना क्षेत्र के ग्राम देवगांव में चलित थाना लगाया गया। इस दौरान थाना प्रभारी रोहित बंजारे द्वारा ग्रामीणों के समस्याओं के बारे में जानकारी लिया गया तथा सायबर काईम ऑनलाईन ठगी, बैंक खाते OTP सी.व्ही.व्ही नंबर एटीएम नम्बर तथा महिला तथा बालकों से संबंधित अपराध के बारे में जानकारी दिया गया तथा किसी को मोबाईल/फोन से अन्य किसी प्रकार से जानकारी साझा नहीं करने की समझाईश दिया गया। 

थाना प्रभारी रोहित बंजारे ने ग्रामीणों को बताया कि किसी प्रकार के लोक लुभावन वादों जैसे पैसा जमा कर कम समय में दोगुना करके देना तथा जमा पैसे पर व्याज अधिक देना, लॉटरी में गाड़ी या अन्य किसी कीमती चीज देने की झांसा में नही आएं। वाहन फायनेस तथा आधार कार्ड सर्विसेस का दुरूपयोग एवं फोन से संबंधित फाड आदि से बचने के बारे में जानकारी दिया गया। थाना प्रभारी ने कहा कि धनोरा थाना क्षेत्र के सभी ग्रामों में इस प्रकार की सामुदायिक पुलिसिंग लगातार की जायेगी जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की