राष्ट्रीय किसान दिवस पर कोंडागांव पुलिस ने गम्हरी व बांसकोट गांव के कृषकों के साथ किया वृक्षारोपण

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

राष्ट्रीय किसान दिवस पर कोंडागांव पुलिस ने गम्हरी व बांसकोट गांव के कृषकों के साथ किया वृक्षारोपण 


 कृषकों के सम्मान में एसपी कोंडागांव की किसान दिवस पर चलित थाना के माध्यम से  विशेष पहल

जिला कोंडागांव एक कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था वाला क्षेत्र है और यहां ज्यादातर आबादी कृषि और उससे सम्बंधित कार्यों से जुड़ी हुई है ऐसे में पुलिस अधीक्षक कोंडागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी की पहल पर आज राष्ट्रीय किसान दिवस के मौके पर ग्राम गम्हरी और बांसकोट में  चलित थाना के माध्यम से क्षेत्रीय किसानों का उनके समाज के प्रति योगदान हेतु आभार प्रकट करते हुए उनके सम्मान में गांव के लैम्प्स परिसर में बाँसकोट चौकी प्रभारी उप निरीक्षक प्रमोद कतलम ने कृषकों के साथ वृक्षारोपण किया । उप निरीक्षक प्रमोद कतलम ने इस मौके 


पर सुबह स्थानीय लैम्प्स परिसर में अपने स्टाफ के साथ सफाई हेतु परिसर में श्रमदान किया और उसके बाद स्थानीय सरपंच हेमंत मरकाम उपसरपंच धनेश पमार , करमरी सरपंच व किसान नेता जेठू मंडावी ,    सम्मानीय किसान बंधु टोलु सोरी , सोनू मरकाम , धनेश व अन्य किसान उपस्थित थे इसी प्रकार ग्राम बांसकोट में सरपंच दुढ़धी राम मारकाम,बंशी लाल साहू , आसाराम शार्दूल  , शुखलाल मरकाम,और अन्य किसानों के साथ मिलकर परिसर में वृक्षारोपण किया और इस मौके पर उपस्थित किसानों ने भी हर वर्ष 23 दिसम्बर को राष्ट्रीय किसान दिवस पर इसी प्रकार वृक्षारोपण करने का संकल्प लिया ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की