उडीसा राज्य से छत्तीसगढ़ में 500 बोरा चावल तस्करी करते पकडा गया

ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद


उडीसा राज्य से छत्तीसगढ़ में 500 बोरा चावल तस्करी करते पकडा गया


केशकाल। श्रीमान कलेक्टर महोदय कोण्डागांव श्री पुष्पेन्द्र मीणा एवं श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशानुसार एवं श्रीमान डिप्टी कलेक्टर कोण्डागांव, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव व श्रीमान अनुविभागीय अधिकारी पुलिस फरसगांव के मार्गदर्शन में थाना माकडी पुलिस एवं जिला प्रशासन द्वारा गठित उडनदस्ता दल की संयुक्त कार्यवाही में दिांक 24 दिसम्बर 2020 को रात्रि पेट्रोलिंग दौरान उडीसा से छ.ग. आ रही ट्रक क्रं. सीजी 04 


एल.सी. 6528 को ग्राम बीजापुर में रोककर चेकिंग करने पर 500 बोरा चावल ट्रक में भरा होना पाया गया। चावल परिवहन करने के संबंध में वाहन चालक आकाश पिता इन्द्रपाल उम्र 24 वर्ष जाति लोहार ग्राम मौउदा थाना मौउदा जिला नागपुर महाराष्ट्र द्वारा चावल परिवहन करने का कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया गया। जो उडीसा से छत्तीसगढ़ राज्य मे अवैध चावल तस्करी करना पाये जाने से वाहन एवं 500 बोरा चावल को जप्त कर उचित वैधानिक कार्यवाही की गई। वाहन चालक के अनुसार उक्त चावल को उडीसा के ग्राम डोंगरीगुडा दबुगांव से लोड कर जिला धमतरी राईस मिल में ले जाना बताया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की