सिदावंड के आर.एफ. 2812 पर अतिक्रमण पर ठोस कार्यवाही होगी -बी.एस. ठाकुर डीएफओ

 bhairu reporter Rajesh Prasad


सिदावंड के आर.एफ. 2812 पर अतिक्रमण पर ठोस कार्यवाही होगी -बी.एस. ठाकुर डीएफओ



अतिक्रमण की प्रयास आरएफ वन भूमि का वन पट्टा बियान निराधार


केशकाल। वनमंडल केशकाल अंतर्गत उपवन परिक्षेत्र कोहकामेटा के अधीन आर.एफ. 2812 सिदावंड जंगल में एक व्यक्ति द्वारा अपना जीसीबी क्रं. सीजी 27 एच 9937 के माध्यम से रिजर्व फारेस्ट एरिया में घुसकर अतिक्रमण करने का इरादा से खेत बनाने की षडयंत्र को उस वक्त विराम लगा कि घटना स्थल की वन भूमि मेडिसिन प्लांट औषधि पादक के नाम से आरक्षित वन भूमि था, अतिक्रमण का प्रयास करने की जानकारी 


संयुक्त वन प्रबंधन समिति के जागरूक लोगों का मिला तथा तत्काल वन विभाग को घटना की सूचना देते हुये वन अमला तत्काल घटना स्थल पहॅुचकर निर्माण कार्याें में लगी जेसीबी मशीन को तत्काल जप्ति करते हुये मामला बनाया गया है, जो विभागीय कार्यवाही जारी है, उपरोक्त जानकारी श्री बी.एस. ठाकुर नवीन वनमंडलाधिकारी वनमंडल केशकाल से दिनांक 21 दिसम्बर 2020 को स्थानीय पत्रकारों ने पूछा गया सवाल का जवाब देते कहा है, कि वनमंडलाधिकारी श्री बी.एस. ठाकुर ने अपना साफ शद्धों में बताया कि आतिक्रमण का प्रयास करने वाला वन खण्ड आर.एफ. 2812 जो कि रिजर्व फारेस्ट परिसर है जो वन औषधि पादक क्षेत्र के नाम से आरक्षित है, इन्होने आगे जानकारी दी है कि अतिक्रमण का प्रयास करने वाला ग्रामीण उनका वन पट्टा का भूमि होने का दावा केवल वन विभाग को गुमराह करने वाला बात है, साथ ही उक्त वन भूमि आर.एफ. 2812 पर संबंधित ग्रामीण द्वारा इसके पूर्व खेती किसानी करना का कोई प्रमाण विभागीय जांच में नहीं मिला है साथ ही उक्त वन भूमि पर कार्य किये 



जेसीबी दिनांक 16 दिसम्बर 2020 को पी.ओ.आर. क्रं. 327/24 के तहत जप्त करते हुये मामले की जानकारी माननीय न्यायालय केशकाल को भी सूचित करने का जानकारी दी है। 


पूर्व में चले आ रहे विकास कार्य यथावत रहेगा - डीएफओ


वनमंडल केशकाल अंतर्गत पूर्व से वन विकास एवं संवधन के लिये शुरू किये विकास कार्याें यथावत रहने का जानकारी श्री बी.एस. ठाकुर डी.एफ.ओ. केशकाल ने दी आॅनलाईन राशि भुगतान ग्रामीणों के मांग के अनुरूप होगा। वनमंडल केशकाल अंतर्गत संचालित कार्याें में आनलाईन राशि भुगतान के बारे में पत्रकार द्वारा पूछा गया सवाल का जवाब देते है, वन मंडलाधिकारी केशकाल ने जवाब देते हुये बताया कि आॅनलाईन राशि भुगतान ग्रामीणों के मांग के अनुरूप होगी। उसका निर्णय क्षेत्र के ग्रामीण द्वारा तय करते है, क्यों कि आॅन लाईन राशि भुगतान के तहत बैंक अथवा पोस्टाफीस के माध्यम से होना इसका निर्णय क्षेत्र वासियों के सुविधा के अनुरूप ग्रामीणोंके मांग के तहत होने का जानकारी दी। वनमंडलाधिकारी श्री ठाकुर ने साफ शब्दों में कहा कि रिजर्व फारेस्ट अंतर्गत अतिक्रमण को किसी भी दिशा में स्वीकार नहीं करनें जाचं के उपरांत अतिक्रमण करने वाला व्यक्ति के उपर कार्यवाही एवं जे.सी.बी. रासात करने का तैयारी है। श्री बी.एस. ठाकुर वन मंडलाधिकारी केशकाल ने वन विकास के लिए स्थानीय पत्रकारगण व क्षेत्रवासियों से सहयोग की अपेक्षा की है। नवीन वनमंडलाधिकारी श्री बी.एस. ठाकुर को दिनांक 21 दिसम्बर 2020 को वनमंडल कार्यालय के चेम्बर में केशकाल का पत्रकार के.शशिधरन एवं इलेक्ट्राॅनिक मिडिया के पत्रकार शाहिद मेमन ने गुलदस्ता भेट करते हुये वनमंडलाधिकारी का केशकाल वनमंडल में कार्यभार पर उनका उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये हार्दिक बधाई प्रेषित की है। 


Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की