बस्तर सांसद और संसदीय सचिव ने जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का किया शुभारंभ

ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

बस्तर सांसद और संसदीय सचिव ने जनसम्पर्क विभाग की फोटो प्रदर्शनी का किया शुभारंभ


जगदलपुर 17 दिसम्बर 2020/ शहर के मध्य स्थित सिरहसार भवन के सामने टाउन क्लब परिसर में जनसम्पर्क विभाग के तत्वावधान में चार दिवसीय विकास सह फोटो प्रदर्शनी लगायी गयी है। इसका शुभारंभ बस्तर सांसद श्री दीपक बैज, संसदीय सचिव से रेखचन्द जैन, महापौर श्रीमती सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कविता 


साहू,कलेक्टर श्री रजत बंसल  और अन्य जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में किया। ज्ञातव्य कि उक्त छायाचित्र प्रदर्शनी के माध्यम से प्रदेश सरकार की दो वर्ष की उपलब्धियों को दर्शाया गया है। जिसमें आदिवासियों के लिए संचालित योजनाओं की दो वर्ष की प्रगति, सुपोषण अभियान, नरवा-गरवा, घुरवा एवं बाड़ी, पेयजल आपूर्ति के प्रयास और योजनाएं, वनोपज संग्रहण से संग्राहकों की आमदनी में वृद्धि, डॉ. खूबचंद स्वास्थ्य सहायता  योजना, सार्वभौम पीडीएस, राजीव युवा मितान ईत्यादि को रेखांकित किया गया है। सांसद  श्री बैज और संसदीय सचिव श्री जैन  ने  मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के एक हाथ में बच्ची को उठाने वाली फोटो की सराहना की। उपस्थित अतिथियों ने छायाप्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए कहा कि इस फोटो प्रदर्शनी में शासन की योजनाओं और उपलब्धियों का बेहतरीन तरीके से प्रदर्शन किया गया है। उन्होने इसे लोगों के लिए शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को बारीकी से जानने का अच्छा मौका बताया। इसके साथ ही विभाग द्वारा शासन की दो वर्षीय उपलब्धियों सम्बन्धी ब्रोसर -पाम्पलेट, पुस्तिका आदि प्रचार सामग्री निःशुल्क वितरित की जा रही है।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की