_घरेलू हिंसा और लैंगिक अपराधों के प्रति महिलाओं को जागरूक करने कोंडागांव पुलिस का विशेष अभियान आमचो पुलिस आमचो संगी

  bhairu reporter Rajesh Prasad


दिनांक 22.12.2020


 _घरेलू हिंसा और लैंगिक अपराधों के प्रति महिलाओं को  जागरूक करने कोंडागांव पुलिस का विशेष अभियान  आमचो पुलिस आमचो संगी  

 _माकड़ी थाने से किया इस अभियान का आगाज़ , महिलाओं को बांटे हेल्पलाइन नंबर वाले पाम्पलेट_


कोंडागांव ( केशकाल) जिले में महिलाओं के विरुद्ध होने वाले अपराधों पर त्वरित कार्यवाही करने और उन्हें यथाशीघ्र सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला पुलिस कोंडागांव द्वारा एक विशेष अभियान आमचो पुलिस आमचो संगी* का आगाज़ आज जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र से किया गया है।


जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (आईपीएस) के निर्देश पर संचालित इस अभियान हेतु एक विशेष पाम्पलेट तैयार किया गया है जिसके माध्यम से *संगो हेल्प लाइन नंबर* - 9479138853 केवल sms और व्हाट्सएप्प के माध्यम से सूचना देने हेतु एवम मोबाइल नंबर 7470956665 व 07786242033 कॉल हेतु भी जारी किए गए हैं ।
पूर्णतः महिलाओं पर केंद्रित इस अनूठी पहल का उद्देश्य है उन महिलाओं और बालिकाओं की मदद करना जो कई बार असहज होने के कारण थाने आकर अपनी बात नही रख पातीं । इस हेल्प लाइन नंबर के माध्यम से प्राप्त शिकायतों पर कार्यवाही हेतु एक विशेष टीम भी बनाई गई है जो यथाशीघ्र पीड़ित को मदद उपलब्ध कराने में सहयोग करेगी । जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार साहू के मार्गदर्शन में उक्त अभियान की शुरुआत थाना माकड़ी से की गई जहां एक शिविर आयोजित किया गया ,इस शिविर में क्षेत्र की महिलाओं और बालिकाओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और अपने अधिकारों की जानकारी प्राप्त की । सर्वप्रथम मास्क वितरण कर इस मौके पर जिले की डीएसपी निकिता तिवारी ने हेल्पलाइन नंबर और महिला सम्बंधी अपराधों और उनसे जुड़े कानूनी प्रावधानों के सम्बंध में जानकारी दी और उपस्थित महिलाओं को  सम्बोधित करते हुए बाल विवाह के सम्बंध में जागरूक किया और वहां उपस्थित महिलाओं को इस सामाजिक बुराई के खिलाफ तत्काल पुलिस को सूचना देने की अपील करते हुए इस अभियान की विस्तृत जानकारी दी तथा इस संबंध में उनकी जिज्ञासा को भी संतुष्ट किया ।  इस मौके पर टी आई अर्चना धुरंधर ने भी महिलाओं से बातचीत की और उन्हें लैंगिक अपराधों की और महिलाओं के वैधानिक अधिकारों की जानकारी दी ।
इस शिविर के आयोजन में  परिवीक्षाधीन डीएसपी निलय मरकाम , थाना प्रभारी माकड़ी सोन सिंह सोरी और उप निरीक्षक प्रशांत मिश्र समेत थाने की समस्त महिला स्टाफ ने भी सक्रिय भूमिका अदा की ।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की