आलमेर की दूध मूहे दक्ष नाग सकुशल मिलने पर परिवार में आई खुशियां सुमित्रा नाग

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद



आलमेर की दूध मूहे दक्ष नाग सकुशल मिलने पर परिवार में आई खुशियां  सुमित्रा नाग

शादी शुदा दो बच्चों की मां ने पुत्र मोह में बच्चा चोरी की - महिला जेल भेजा



केशकाल@ जिला कोण्डागांव अंतर्गत तहसील फरसगांव के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना उरंदाबेडा के वनांचन एवं पहुंचविहीन क्षेत्र ग्राम आलमेर गांव के श्रवण कुमार नाग एवं श्रीमति रमिका नाग का मात्र 36 दिन के दूध मुहे पुत्र दक्ष कुमार नाग को अपने घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की सनसनीखेज घटना में चोरी हुए बच्चे का चाचा पीलाराम नाग द्वारा घटना दिनांक 18/11/2020 को निकटतम पुलिस थाना उरंदाबेडा में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। लेकिन घटना स्थल वनांचल क्षेत्र होने के चलते यह मामला जिला पुलिस के नाक में दम कर दिया था साथ ही केशकाल से मीडिया व 
फेसबुक के माध्यम से मामले को लेकर पुलिस की निष्पक्ष कार्य प्रणाली पर प्रश्न खडे होते गए। चूंकि बच्चा चोरी मामला वनांचल क्षेत्र से पहला सनसनी खेज मामला था क्योंकि बच्चा चोरी वाला मामला हमेशा शहरी क्षेत्रों में देखने व सुनने को मिलता रहा है। वनांचल क्षेत्र से यह प्रथम घटना थी। जिसको लेकर पुलिस एवं मीडिया कर्मचारियों में भी वनांचल क्षेत्र से बच्चा चोरी वाला मामला बाहरी व्यक्ति नहीं बल्कि पीडित परिवार से संबंध रखने वाला होने का प्रबल संभावना व्यक्त किया जा रहा है। पुलिस भी उसी एंगल से जांच करना शुरू होने के साथ आस पडोस गांव में भी मामले को लेकर जांच विवेचना शुरू किया गया। उरंदाबेडा थाना में बच्चा चोरी वाला मामले को लेकर अपराथ क्रमांक 08/20 धारा 363 कायम करते हुए जांच विवेचना शुरू किया गया था जिस पर पुलिस को घटना के 12वें दिन घटना स्थल आलमेर गांव के पडोसी ग्राम चिंगनार में एक महिला के पास बच्चा होने का सुराग होने के साथ दबिश देकर चिंगनार के संदेहास्पद महिला से पूछताछ करने पर महिला द्वारा उनके पास का बच्चा स्वयं का बच्चा बताकर पुलिस को गुमराह करते रहे। आखिरकार पुलिस को पीडित महिला एवं बच्चे की मां श्रीमति रमिका नाग के गर्भावस्था में टीकाकरण व जांच किये गये नर्स को बुलाना पडा तब जाकर बच्चा चोरी वाले मामले के पीडित महिला रमिका नाग के होने की पुष्टि मिलने पर पुलिस द्वारा बच्चा चोरी के 12वें दिन आरोपी महिला के कब्जे से बच्चे को सकुशल छोडकर पीडित परिवार को सौंपा गया है। उरन्दाबेडा पुलिस ने बच्चा चोरी किये ग्राम चिंगनार की महिला से कडी पूछताछ में आरोपी महिला ने पुलिस को बताया कि महिला शादी शुदा है, उनकी दो पुत्रियाॅ है पुत्र मोह में बच्चा चोरी करना स्वीकारा है। आरोपी महिला को पुलिस गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेजे जाने का जानकारी पुलिस सूत्रों से प्राप्त हुआ है साथ ही बच्चा चोरी करने वाली चिंगनार की महिला पिडित परिवार जन का दूर का रिस्ता में आने का जानकारी सूत्रों से प्राप्त है। पिछले 12 दिन के बाद दूध मूहे बच्चा चोरी हुए मामले को लेकर पीडित परिवारजन हताश एवं परेशान रहे। बच्चा 12 दिन के बाद अपने घर सकुशल मिलने पर पीडित परिवारजनों में खुशियां लौटने की जानकारी बच्चे की बुआ सुश्री सावित्री नाग व बच्चे के पिता श्रवण नाग एवं माता रमिका नाग अलमेर ने दी। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की