पूर्व डीएफओ धम्मशील को वन समिति के ग्रामीणों ने गुलदस्ता भेंट कर विदाई दी

पूर्व डीएफओ धम्मशील को वन समिति के ग्रामीणों ने गुलदस्ता भेंट कर विदाई दी


समिति से जुडे ग्रामीण वन विकास के लिए बेहतरीन कार्य करे-धम्मशील गणवीर

केशकाल। वन मंडल केशकाल में दिनांक 23 जून 2020 से पदस्थ डी.एफ.ओ. श्री धम्मशील गणवीर ने दिनांक 15 दिसम्बर 2020 को अपना पदभार वर्तमान डीएफओ श्री बी.एस. ठाकुर को दी। पदभार से मुक्त हुये पूर्व डीएफओ श्री धम्मशील गणवीर से वन मंडल केशकाल अंतर्गत के विभिन्न गांव के ग्रामीणों ने वन मंडल कार्यालय में पहुॅचकर श्री धम्मशील गणवीर से गुलदस्ता भेंट कर उन्हे केशकाल से पदमुक्त होकर दुर्ग जाने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्री धम्मशील गणवीर ने अपने साथ वन विकास कार्याें में कार्य किये ग्रामीणों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुये वर्तमान नया डीएफओ श्री ठाकुर के साथ मिलकर वन संवर्धन व विकास के लिए बेहतरीन कार्य करने का अपील की इस मौके पर उपस्थित ग्राम वासियों में फरसुराम सलाम, संतोष कुमार नाग, रूपेन्द्र कोर्राम व अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे है। उल्लेखनीय है, कि पूर्व डीएफओ श्री धम्मशील गणवीर का राज्य शासन वन मंत्रालय रायपुर का स्थानांतरण आदेश के तहत वन मंडल केशकाल से वनमंडल दुर्ग हुआ है, दिनांक 15 दिसम्बर 2020 को पूर्व डीएफओ श्री धम्मशील गणवीर का स्थान नवीन डीएफओ श्री बी.एस. ठाकुर ने ली है, साथ ही पूर्व डी.एफ.ओ. श्री धम्मशील गणवीर को ट्रांसफर का खबर मिलते ही क्षेत्र के ग्रामीणाों ने पूर्व डीएफओ के समर्थन में पिछले 7 दिवस से भारी आक्रोश व आंदोलन जारी रहा जो दिनांक 15/12/2020 को नवीन डीएफओ श्री बीएस ठाकुर का केशकाल वनमंडल में कार्यभार ग्रहण करते ही पिछले 1 साप्ताह से केशकाल में ग्रामीण का आक्रोश व विरोध विराम लगा है, जिससे शासन प्रशासन व वन विभाग राहत की सांस ली। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की