राज्य सरकार किसानों के लिए अंतिम राहत बोनस मिलने की प्रतीक्षा में - सालिक राम जायसवाल’

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद है

राज्य सरकार किसानों के लिए अंतिम राहत बोनस मिलने की प्रतीक्षा में - सालिक राम जायसवाल’


केशकाल।(कोण्डागांव) विकास खण्ड एवं तहसील केशकाल अंतर्गत ग्राम पंचायत अरण्डी के बडा किसान भाई श्री सालिक राम जायसवाल ने पत्रकार द्वारा पूछा गया सवाल पर जवाब देते हुये बताया कि छ.ग. सरकार द्वारा राज्य के किसान भाईयों के धान की कीमत प्रति क्विंटल 2500रू. निर्धारित करने के साथ कोरोना काल में सरकार द्वारा बोनस के रूप में अंतरिम राहत राशि किसानों के खाता में जमा कराया गया है, जिससे कोरोना काल में किसान भाईयों को आर्थिक लाभ सरकार से मिले है, जो सरकार के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये छ.ग. के मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया है। किसान भाई सालिक राम जायसवाल अरण्डी  ने कहा कि इनका ग्राम तेन्दुभाठा (अरंडी) में 10 एकड खेती भूमि है, जिसमें से प्रतिवर्ष अधिकतम 142 क्विं. से कम से कम 126 क्विंटल धान का उत्पादन होता है, जो हमारे ग्राम अरंण्डी में वर्ष 2020 से अरण्डी धान उपार्जन केन्द्र को नवीन लेम्पस का दर्जा क्षेत्रीय विधायक श्री संतराम नेताम  का प्रयास से हुआ है, श्री सालिक राम जायसवाल ने आगे जानकारी देते बताया कि अरण्डी लेम्पस का संचालन पूर्व लेम्पस सिंगनपुर से संचालित करने के साथ नवीन लेम्पस अरण्डी में कुल 798 पंजीकृत किसान होने का बात कहा है। इन्होने ने सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुये निवेदन किया है, कि किसानों को मिलने वाली अंतिम किस्त राशि मिलने से किसानों को ज्यादा राहत मिलने की 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की