ईरागांव पुलिस द्वारा ग्राम ईरागांव बडेपारा में लगाया गया चलित थाना

 बस्तर संभाग ब्यूरो राजेश प्रसाद


ईरागांव पुलिस द्वारा ग्राम ईरागांव बडेपारा में लगाया गया चलित थाना

धनोरा। श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय कोण्डागांव श्री अंनत कुमार साहू एवं श्रीमान पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशकाल श्री अमित पटेल के मार्गदर्शन में दिनांक 15 दिसम्बर 2020 को थाना ईरागांव बडेपारा में थाना ईरागांव पुलिस द्वारा दिन मंगलवार को चलित थाना लगाया गया ग्राम के प्रमुख एवं ग्रामवासी युवा नवजवान उपस्थित हुये जिसे रूबारू 

होकर ग्राम की समस्या को सूनी गई जहां ईरागांव पुलिस द्वारा स्थानी स्तर पर पुलिस संबंधित अपराधों एवं शिकायत के संबंध में जानकारी लेते हुये त्वरीत निराकरण किया गय व साईबर अपराध बच्चे एवं महिला संबंधी अपराधों व अन्य विभिन्न अपराधों के बारे में जानकारी देकर ग्राम वासियों को जागरूक किया गया अपराध को रोकने एवं बचने के उपाय बताया गया यातायात नियमों को पालन करने वाहन चलाते समय हेलमेट व चावर पहिया वाहन में सीट बेल्ट लगाने समझाईस दिया गया गांव में शाति व्यवस्था बनाये रखने ग्राम वासियों को अपील किया गया। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की