गौण खनिज का अवैध परिवहन करते 06 वाहनों पर प्रकरण दर्ज
bhairu report Rajesh Prasad
गौण खनिज का अवैध परिवहन करते 06 वाहनों पर प्रकरण दर्ज
जगदलपुर, 23 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार श्री हेमंत चेरपा प्रभारी खनिज अधिकारी के मार्गदर्शन में जिला खनिज जांच दल द्वारा 22-23 दिसम्बर 2020 को जिले के जगदलपुर एवं कुम्हरावण्ड क्षेत्र में आकस्मिक निरीक्षण के दौरान गौण खनिज चूनापत्थर के 03 वाहन तथा रेत के 03 वाहन, कुल 06 वाहन अवैध परिवहन करते पाये जाने पर परिवहनकर्ताआंे के विरूद्ध खनिज का अवैध परिवहन का प्रकरण दर्ज किया गया।
Comments
Post a Comment