किसानों के समस्याओं के प्रति एसडीएम ने कलेक्टर व डीएमओ का ध्यान अनुशंसा पत्र के माध्यम से आकर्षण किया

 Bureau report Rajesh Prasad

किसानों के समस्याओं के प्रति एसडीएम ने कलेक्टर व डीएमओ का ध्यान अनुशंसा पत्र के माध्यम से आकर्षण किया

केशकाल। जिला कोण्डागांव अंतर्गत राज्य सरकार द्वारा समर्थन मूल्य पर किसान भाईयों से 1 दिसम्बर 2020 से धान खरीदी शरू किया जा रहा है, लेकिन धान खरीदी शुरू होने के 22 दिन के उपरांत भी जिले के सभी धान खरीदी केन्द्रों में धान का उठाव धीमी गति के चलते हजारों क्विंटल धान जाम होना व धान जाम होने के चलते खरीदी करने वाले धान सुरक्षित रखने की पर्याप्त जगह नहीं होना तथा कई स्थानों में पर्याप्त बारदाना का कमी को देखते हुये पर्याप्त बारदाना उलब्ध करने की मांग को लेकर पत्रकार संघ के ओर से दिनांक 23 दिसम्बर 2020 को कलेक्टर जिला कोण्डागांव एवं एसडीएम केशकाल को ज्ञापन सौपने के साथ किसान भाईयों के समस्याओं के प्रति धान आकर्षित किया था, जिस पर श्री दीनदयाल मंडावी एसडीएम केशकाल का पत्र क्रं. 2859 दिनांक 30 दिसम्बर 2020 के तहत कलेक्टर जिला-कोण्डागांव एवं जिला विपणन अधिकारी (डीएमओ) का ध्यान आकर्षित करते हुये अनुशंसा पत्र प्रेषित कर समस्याओं का निराकरण करने हेतु ध्यान आकर्षण अनुशंसा पत्र भेजा गया है, जिस पर पत्रकार संघ ने श्री दीनदयाल मंडावी एसडीएम केशकाल के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुये एसडीएम केशकाल का आभार व्यक्त की है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की