Posts

Showing posts from December, 2020

केशकाल की कुऐमारी की कहानी बक्साइड पठारी का पहचानी

Image
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद केशकाल की कुऐमारी की कहानी बक्साइड पठारी का पहचानी केशकाल। विकासखण्ड केशकाल मुख्याल से करीब 22 किमी दूरी पर स्थित ग्राम पंचायत कुऐ की कहानी व 35 किमी में फैले पठारी मारी क्षेत्र देश दुनिया के खनिज संपदा में आज भी शुमार है, जो जिला कोण्डागांव के अंतर्गत आने वाले विकासखण्ड केशकाल अंतर्गत कुऐमारी क्षेत्र के बारे में सबसे पहले कुऐमारी का पठारी क्षेत्रों में करीब 35 किमी दूरी पर फैला हुआ बाक्साइड पत्थर की सोना की पहाड भी कहा जाता है। 35 किमी मैं फैले पठारी वन क्षेत्र में ऊपर से पठारी पहाड ही नजर आते है, किन्तु इस क्षेत्र के चिन्हांकन आज से 40 वर्ष पूर्व बाक्साइड खदान का नाम से जाना जाता है, इस क्षेत्र के पठारी पहाड में रहने वाले वनवासी को खेती किसानी में आर्युवैदिक औषणीगुणों मशहूर कोदो, खुटकी का अनाज उत्पादन करने वाले पहाड का नाम से मशहूर है क्यों कि बाक्साइड पत्थर पठारी पहाड होने के चलते चहां की जमीन मे मिट्टी का मात्रा कम व पत्थर का मात्रा अधिक होने पर धान का पैदावार के लिए उपर्युक्त भूमि नहीं होने पर यहां के वनवासी अपने खेती में कोदो खुटकी का खेती करने में मज...

छ.ग. सरकार की घास से अरण्डी में बने नवीन लेम्पस में करीब 20000/- क्विंटल धान जाम

Image
छ.ग. सरकार की घास से अरण्डी में बने नवीन लेम्पस में करीब 20000/- क्विंटल धान जाम घास से बने झोपडीनूमा लेम्पस की कम्प्यूटर सेट धुल मिट्टी से जल्दी खराबी की संभावना केशकाल। छ.ग. सरकार की धान खरीदी को लेकर बस्तर संभाग के जगदलपुर एवं अन्य स्थानों में किसानों के आक्रोश व जनांदोलन शुरू होने का मुख्य समाचार इन दिनों पिं्रट मीडिया एवं इलेक्ट्रनिक मिडिया में जनता जनार्दन को सुनने व पढने देखने को मिल रहा है, सरकार द्वारा आनन फानन में पुराना धान खरीदी केन्द्र सोसाइटियों को लेम्पस को उन्नयन कर 1 दिसम्बर 2020 से सरकार किसान भाईयों से समर्थन मूल्य पर धान खरीदी जोरो पर है केशकाल तहसील अंतर्गत संचालित अरंण्डी का पूर्व सोसाइटी का लेम्पस का दर्जा देकर 1 दिसम्बर से धान खरीदी शुरू तो किया है, लेकिन इन नवीन लेम्पस अरंडी में जो अरंडी से पलोरा जाने वाले सडक मार्ग पर नवीन लेम्पस खोला गया है, यहां के धान  उपार्जन केन्द्र अरंडी सूूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 1 दिसम्बर 2020 से लेकर 30 दिसम्बर 2020 तक करीब 20 हजार क्विंटल धान जाम होने का जानकारी प्राप्त है। दूसरी तरफ नवीन लेम्पस अरंडी केन्द्र में घा...

विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन पहुंचे ग्राम मूली पूर्व विधायक जगदलपुर एवं कैबिनेट मंत्री झितरुराम बघेल को दी श्रद्धांजलि

Image
 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन पहुंचे ग्राम मूली पूर्व विधायक जगदलपुर एवं कैबिनेट मंत्री झितरुराम बघेल को दी श्रद्धांजलि विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन आज विधानसभा से वापस लौटने के बाद ग्राम मूली पहुंच पूर्व विधायक जगदलपुर एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री मध्य प्रदेश स्व झितरु राम बघेल के शोक संतप्त परिवार से मुलाकात कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त किया इस अवसर पर विधायक जगदलपुर के साथ शहर जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव अनवर खान विधि विभाग के जिलाध्यक्ष अवधेश झा वरिष्ठ नेता प्रवीण जैन उपस्थित रहे

लोक निर्माण विभाग के लिए उपलब्धियों से भरा रहा 2019-20 का वर्ष

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद लोक निर्माण विभाग के लिए उपलब्धियों से भरा रहा 2019-20 का वर्ष जिले के विकास के लिए मिल का पत्थर साबित होंगे दो वर्षों के महत्वपूर्णं निर्माण कार्य जगदलपुर 31 दिसम्बर 2020 / आदिवासी बाहुल्य बस्तर जिले के लोक निर्माण विभाग के लिए 2019 एवं 2020 का वर्ष कई मायनो में उपलब्धियों से भरा रहा। इन दो वर्षों में हुए अनेक बहुप्रतिक्षित एवं महत्वपूर्णं विकास कार्य वास्तव में बस्तर जिले के विकास के लिए धूरी बनकर मिल का पत्थर साबित होंगे। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व वाले छत्तीसगढ़ सरकार के मंशानुरूप लोक निर्माण विभाग द्वारा पिछले दो वर्षों में जिले में कराए गए सभी महत्वपूर्णं कार्य आम जनता की समस्याओं एवं जनसरकारों जुड़ी हुई हैं। जिनकी मांग बस्तर के जनप्रतिधि एवं आम नागरिक लम्बे समय से करते आ रहे थे। राज्य सरकार की संवेदनशीलता एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों तथा प्रशासन की तत्परता से जिला मुख्यालय के अलावा सुदूर ग्रामीणों अंचलों में हुए अनेक छोटे-बड़े कार्यों से आम लोगों को सहुलियत मिल रही है। इसके साथ ही इसके माध्यम से बस्तर जिले में विकास की बुनियाद रखने का प्रयाय ...

ग्राम कस्तूरी में माता मावली क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद ग्राम कस्तूरी में  माता मावली क्रिकेट टूर्नामेंट के समापन अवसर पर पहुंचे विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्धन विजेता उप विजेता की दोनों टीम को मिला विधायक/संसदीय सचिव का उपहार दी गई क्रिकेट किट  नगरनार ब्लॉक के ग्राम पंचायत कस्तूरी में विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने माता मावली क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच पहुंच खिलाड़ियों को खेल के प्रति प्रोत्साहित कर उनका हौशले बढ़ाया आज का फाइनल मैच कस्तूरी और मारकूल के मध्य खेला गया जिसमें कस्तूरी की टीम विजई रही इससे पहले खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के लिए विधायक खुद क्रिकेट बैट पकड़ कर मैदान में उतरे इस अवसर पर उपस्थित खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि ज़िन्दगी एक खेल है यह आप पर निर्भर करता है कि आप खिलाड़ी बनकर जीते है या खिलौना बनकर,विपक्षी खिलाड़ियों के पसीने छूटने लगे वे मुझे रोकने के लिए हर सम्भव कोशिश करने लगे बॉलर की बार बार लाइने बिगड़ने लगी अब तो बिना टच किये ही बाउंड्री लगने लगी इस अवसर पर सरपंच राजेंद्र बघेल,उप ...

स्व. महेश बघेल शासकीय दंडकारण्य महाविद्यालय को अब मिलेगी एक नई दिशा, नवीन प्राचार्य बनाये गए सामंतदेव सोनवानी

Image
 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद स्व महेश बघेल शासकीय दंडकारण्य महाविद्यालय को अब मिलेगी एक नई दि.शा, नवीन प्राचार्य बनाये गए सामंतदेव सोनवानी  केशकाल: - केशकाल विकासखंड क्षेत्र के एकमात्र महाविद्यालय स्व. महेश बघेल शासकीय दंडकारण्य महाविद्यालय को बदलाव व विकास की  दृष्टि से अब एक नई दिशा मिलने वाली है। इसका मुख्य कारण यह है कि छत्तीसगढ़ शासन उच्च. शिक्षा विभाग द्वारा लगभग 10 वर्षों के बाद प्राचार्य सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी के पद पर सहा. प्राध्यापक (वनस्पति शास्त्र) सामंतदेव सोनवानी को नवीन प्राचार्य का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। नवीन प्राचार्य सामंतदेव सोनवानी ने महाविद्यालय व यहां अध्ययनरत विद्यार्थियों की सुविधाओं व आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए समस्त गतिविधियों में आवश्यक सुधार करने का प्रयास करने की बात कही है।  बता दें कि केशकाल के शासकीय महेश बघेल दंडकारण्य महाविद्यालय में सुरेन्द्रनाथ त्रिपाठी, सहा. प्राध्यापक (राजनीति विज्ञान) वर्ष 2010 में प्राचार्य के रूप में पदस्थ हुए थे। 2010 से 2020 तक (दस साल) त्रिपाठी ने महाविद्यालय में प्राचार्य के रूप में सेवा दिया। जिसके बाद 15 दिसम्बर ...

मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान से संभाग में मलेरिया के मामलों में 65 प्रतिशत की आई कमी

Image
  bi report Rajesh Prasad मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान से संभाग में मलेरिया के मामलों में 65 प्रतिशत की आई कमी तीसरे चरण में बस्तर जिले में 222 टीम कर रही है घर-घर जाकर सर्वे जगदलपुर, 30 दिसम्बर 2020/ बस्तर संभाग को मलेरिया, एनीमिया एवं कुपोषण मुक्त करने तथा शिशु व मातृ मृत्यु दर में कमी लाने के लिए मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान की शुरूआत की गई है। अभियान के पहले चरण में 14 लाख 6 हजार लोगों की जांच गई। इस दौरान मलेरिया पाॅजिटिव पाए गए 64 हजार 646 लोगों का मौके पर ही इलाज कर दवाई दी गई। दूसरे चरण में 23 लाख 75 हजार लोगों की जांच कर 30 हजार 076 मलेरिया पीड़ितों का उपचार किया गया। मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के असर से सितम्बर 2019 तक की तुलना में सितम्बर 2020 में बस्तर संभाग में मलेरिया के मामलों में 65 प्रतिशत से अधिक की कमी आई है।      मलेरिया मुक्त बस्तर अभियान के तहत बस्तर जिले प्रथम चरण 15 जनवरी से 14 फरवरी 2020 तक 06 विकासखंड के 213 गाँव में लक्ष्य जनसंख्या 2 लाख 49 हजार 288 के विरूद्ध 2 लाख 53 हजार 295 लोगों का जाँच किया गया, जिसमे 5203 पाॅजिटिव केस पाया गया जिनका मूलोपचार किया गया। द्वि...

थाना बडेडोंगर के वनांचल क्षेत्र ग्राम मोहपाल में चलित थाना लगाकर की अपराधों पर अकुंश लगाने की अपील

Image
 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद थाना बडेडोंगर के वनांचल क्षेत्र ग्राम मोहपाल में चलित थाना लगाकर की अपराधों पर अकुंश लगाने की अपील केशकाल । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन पर और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनन्त कुमार साहू व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्री कपिल चन्द्रा के मार्गदर्शन में थाना बडेडोंगर क्षेत्र में समय-समय पर जागरूकता अभियान लगाकर लोगों को समझाईस दी जाती रही है। इसी तारतम्य में थाना प्रभारी बडेडोंगर देवेन्द्र दर्राें हमराह थाना स्टाॅफ के साथ अतिसंवेदनशील ग्राम मोहपाल में दिनांक 29 दिसम्बर 2020 को चलित थाना जरूरी सुरक्षा  व्यवस्था के साथ लगाया गया। जिसमें चलित थाना लगाये जाने के संबंध में कार्यक्रम में उपस्थित उपरोक्त ग्रामों के ग्रामीण महिलाओं, पुरूषों, युवक, युवतियों को अवगत कराया गया एवं बताया गया कि जिन्हे थाना से संबंधित कोई भी रिपोर्ट हो तो आवेदन जमा कर सकते है। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण नियंत्रण हेतु शासन के आदेश निर्देश का पालन करने/मास्क/कपडा/रूमाल चेहरे में लगाने, सेनेटाईजर उपयोग करने एवं बार-बार साबुन...

ईरागांव के बडेखौली मे पुलिस चैपाल लगाकर लोगों से की अपराधों पर अंकुश की अपील

Image
Bi report Rajesh Prasad ईरागांव के बडेखौली मे पुलिस चैपाल लगाकर लोगों से की अपराधों पर अंकुश की अपील केशकाल। पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी के नेतृत्व में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री अनंत कुमार साहू का निर्देशन में श्री अमित पटेल एसडीओपी केशकाल का मार्ग निर्देशन में पुलिस थाना ईरागांव अंतर्गत वनांचल क्षेत्र में बढते अपराधों पर अंकुश लगाने की एक अनुठा आयोजन गांव-गांव में चलित थाना  लगाकर ग्रामीण एवं पुलिस के बीच में बढते दुरियों को कम करने के साथ ग्रामीण एवं पुलिस के बीच मधुर संबंध व भाई चारा स्थापित करने के मकसद से श्री ओमकार दीवान थाना प्रभारी ईरागांव द्वारा अपने स्टाॅफ के साथ ईरागांव पुलिस थाना के बडेखौली साप्ताहिक बाजार में चलित थाना लगाकर श्री पी. सुन्दरराज पुलिस महानिरीक्षक जगदलपुर एवं श्री सिद्धार्थ तिवारी एसपी कोण्डागांव का मार्ग निर्देशन में चलित थाना के माध्यम से बडेखौली के ग्रामीणों से रूबारू हुआ तथा थाना प्रभारी ईरागांव द्वारा चलित थाना के माध्यम से गांव बडेखौली के ग्रामीणों से रूबारू होकर गांव में शांति व्यवस्था स्थापित करने पुलिस एवं ग्रामीणों से दिल खेलाकर चर्चा क...

धान खरीदी केन्द्रो में जाम पडे हजारों क्विंटल धान की कछुवा चाल से धान उठाव से खरीदी प्रभारी परेशान

Image
 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद धान खरीदी केन्द्रो में जाम पडे हजारों क्विंटल धान की कछुवा चाल से धान उठाव से खरीदी प्रभारी परेशान नवीन लेम्पस का दर्जा प्राप्त अरंडी केन्द्र भगवान भरोसे 16 हजार से ज्यादा जाम केशकाल। राज्य सरकार द्वारा किसान भाईयों से समर्थन मुल्य पर धान खरीदी जोरो पर है लेकिन खरीदा गया हजारों क्विंटल धान खुले आसमान के नीचे पडे है, धान उठाव को लेकर न सरकार गंभीर है, न संबंधित जानकारी केशकाल तहसील अंतर्गत में वर्ष 2020 धान खरीदी के पूर्व सरकार द्वारा आनन फानन में पूर्व सोसाइटियों को लेम्पस का दर्जा देकर जोर शोर से उदघाटन तो कराया गया उदघाटन होने के साथ 1 दिसम्बर 2020 से धान खरीदी किया जा रहा है। आनन फानन में उदघाटन के साथ शुरू किया गया केशकाल ब्लाॅक के अरण्डी पंजीयन क्रं. 23 दिनांक 09/11/2020 के तहत अरण्डी के पलोरा मार्ग पर नवीन लेम्पस संचालित किया जा रहा है, जाम पडे 6503.6 क्विंटल व हजारों क्विंटल धान जाम होकर खुले आसमान के नीचे पडे हुए है। अरंडी धान खरीदी केन्द्र में धान लेकर आये किसान श्यामलाल मंडावी पिता सोनूराम मंडावी, चैनुराम पिता गंगाराम नवागढ़, गणेश पिता टूगे नवगढ़ ए...

आरएसएस द्वारा महाविद्यालय वनसंचार कार्यक्रम तोकापाल विकासखण्ड के चित्राधारा में संपन्न।

Image
आरएसएस द्वारा महाविद्यालय वनसंचार कार्यक्रम तोकापाल विकासखण्ड के चित्राधारा में संपन्न ।   जगदलपुर/ तोकापाल ।अनिल सेठिया न्यूज ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा तोकापाल विकासखंड के चित्रधारा में महाविद्यालय वनसंचार कार्यक्रम का समापन किया गया।सह प्रांत प्रचारक का मार्गदर्शन, उदबोधन प्राप्त हुआ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छतीसगढ़ के सह प्रांत प्रचारक द्वारा युवाओं को देशभक्ति व राष्ट्र कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए भगत सिंह ,चंद्रशेखर आजाद, वीर सवारकर के पथ चिन्हों में चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में आरएसएस मध्य बस्तर के विभाग प्रचारक श्री यज्ञ ,सह जिला कार्यवाह जलनु ,सह जिला महाविद्यालय प्रमुख नरेंद्र नायक ,खण्ड कार्यकारिणी परदेशी ,घांसी राम व अन्य मौजूद रहे।

आरएसएस द्वारा महाविद्यालय वनसंचार कार्यक्रम तोकापाल विकासखण्ड के चित्राधारा में संपन्न।

Image
आरएसएस द्वारा महाविद्यालय वनसंचार कार्यक्रम तोकापाल विकासखण्ड के चित्राधारा में संपन्न ।   जगदलपुर/ तोकापाल ।अनिल सेठिया न्यूज ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के द्वारा तोकापाल विकासखंड के चित्रधारा में महाविद्यालय वनसंचार कार्यक्रम का समापन किया गया।सह प्रांत प्रचारक का मार्गदर्शन, उदबोधन प्राप्त हुआ।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ छतीसगढ़ के सह प्रांत प्रचारक द्वारा युवाओं को देशभक्ति व राष्ट्र कार्य करने के लिए प्रेरित करते हुए भगत सिंह ,चंद्रशेखर आजाद, वीर सवारकर के पथ चिन्हों में चलने का आह्वान किया। कार्यक्रम में आरएसएस मध्य बस्तर के विभाग प्रचारक श्री यज्ञ ,सह जिला कार्यवाह जलनु ,सह जिला महाविद्यालय प्रमुख नरेंद्र नायक ,खण्ड कार्यकारिणी परदेशी ,घांसी राम व अन्य मौजूद रहे।

आदर्श ग्राम धामनपुरी में एसपी कोंडागांव ने लगाई जन चौपाल ग्रामवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी का किया पारंपरिक तरीके से स्वागत

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद दिनांक 30-12-2020 आदर्श ग्राम धामनपुरी में एसपी कोंडागांव ने लगाई जन चौपाल ग्रामवासियों ने जिला पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी का किया पारंपरिक तरीके से स्वागत    जगदलपुर /जिला कोंडागांव के विभिन्न ग्रामों में कोंडागांव पुलिस  कभी चलित थाना लगाकर तो कभी जन चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याओं और आवश्यकताओं को जानने आमजन के बीच पहुंच रही है। जिला  पुलिस अधीक्षक श्री सिद्धार्थ तिवारी (आईपीएस) जब विश्रामपुरी थाना क्षेत्र के ग्रामों के भ्रमण पर  निकले और ग्राम धामनपुरी पहुंचकर जन चौपाल लगाने का फैसला किया तो जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से मिलने बहुतायत संख्या में ग्रामीण जन चौपाल में हिस्सा लेने पहुंचे। जन चौपाल की शुरुआत में क्षेत्र के ग्रामीणों द्वारा सबसे पहले जिला एसपी सिद्धार्थ तिवारी को क्षेत्र की परंपरा के अनुसार तिलक लगाकर  और साफा व मोर पंख पहनाया गया।  जिसके बाद एसपी ने जन चौपाल में मिलने आए ग्रामीणों से क्षेत्र के संबंध में तथा उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं पर चर्चा की , ग्रामवासियों ने भी खुलकर एसपी से अपने दिल की बात कही ।  जन चौपाल में कुछ ...

छः सौ क्विंटल धान खरीदी को लेकर नाराज किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन।

Image
 रिपोर्टर अनिल सेठिया छः सौ क्विंटल धान खरीदी को लेकर नाराज किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन जगदलपुर/ तोकापाल धान खरीदी केंद्र में धान का उठाव नही होने से हो रही परेशानी।          समर्थन मूल्य पर हो रहा तोकापाल,रायकोट,बड़ेमारेंगा में धान की  खरीदी,उठाव नही होने से धान जाम।                                  तोकापाल।।धान खरीदी केंद्र तोकापाल के सैकड़ों नाराज किसान बुधवार 30 दिसम्बर को तोकापाल तहसील कार्यालय पहुंचकर नायाब तहसीलदार राहुल गुप्ता को धान खरीदी, वारदाना आदि समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया।आक्रोशित नाराज किसानों का कहना है कि पहले  धान की खरीदी एक हजार क्विंटल लेने की बात थी।लेकिन वर्तमान में छः सौ क्विंटल धान ही खरीदी केंद्र में खरीदा जा रहा है।बाकी बचत धान कहां बेचे।ज्ञात हो कि समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी 1दिसम्बर से प्रारंभ हो गई है। लेकिन धान का नियमित उठाव नही होने से खरीदी केंद्रों के लिए परेशानी बन गया है।तोकापाल में करीब 11 सौ किसानों में अब तक 488 किसान लाभांवित हुए है।धान खरीदी केंद्र तोकापाल में अब तक धान मोटा 17938.00 क्विंटल तथा धान पतला 3042.80क्विंटल ,कुल धा...

नए धान उपार्जन केन्द्र बनने से किसानों को मिली राहत

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद नए धान उपार्जन केन्द्र बनने से किसानों को मिली राहत जगदलपुर, 30 दिसम्बर 2020/ बस्तर जिले में नए धान उपार्जन केन्द्र बनने से किसानों को बहुत अधिक राहत मिली है। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इस वर्ष धान उपार्जन के लिए कोलेंग और एरपुण्ड जैसे बीहड़ क्षेत्रों के साथ ही मंगनार और मधोता में भी धान उपार्जन केन्द्र स्थापित किए गए हैं।        छत्तीसगढ़ में कृषि ही अर्थव्यवस्था का सबसे प्रमुख आधार है। छत्तीसगढ़ राज्य को कृषि के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों के लिए कई बार केन्द्र सरकार द्वारा पुरस्कृत किया जा चुका है। प्रदेश में कृषि के क्षेत्रों में हो रहे क्रांतिकारी परिवर्तन का असर बस्तर के बीहड़ों में भी देखा जा रहा है और वनोपज पर रहने वाले क्षेत्र के आदिवासी भी खेती-किसानी की ओर रुख कर रहे हैं। कांगेर घाटी के बीचोंबीच बसे कोलेंग और माड़ क्षेत्र में बसे एरपुण्ड और आसपास के किसान भी अब खेती-किसानी से अपनी तकदीर और क्षेत्र की तस्वीर बदल रहे हैं। ऐसे किसानों की सहुलियत के लिए ही छत्तीसगढ़ शासन द्वारा इन क्षेत्रों में धान उपार्जन केन्द्र की स्थापना की गई, जिससे वे अपने आसपास ही धान ब...

जन्म-मृत्यु का शत-प्रतिशत होगा ऑनलाईन पंजीयन कलेक्टर श्री रजत बंसल ने ऑफलाईन पंजीयन पर लगाया प्रतिबंध

Image
We report Rajesh Prasad जन्म-मृत्यु का शत-प्रतिशत होगा  ऑनलाईन पंजीयन कलेक्टर श्री रजत बंसल ने  ऑफलाईन पंजीयन पर लगाया प्रतिबंध जगदलपुर, 29 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल ने एक जनवरी 2021 से जन्म-मृत्यु का शत-प्रतिशत  ऑफलाईन   पंजीयन को पूरी तरह प्रतिबंधित करते हुए शत-प्रतिशत पंजीयन  ऑनलाईन करने के निर्देश दिए। मंगलवार को जिला कार्यालय के प्रेरणा कक्ष में आयोजित जन्म-मृत्यु के लिए आयोजित अंतर्विभागीय बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री बंसल द्वारा की गई। जिला योजना एवं सांख्यिकी विभाग के उप संचालक और जन्म-मृत्यु के जिला रजिस्ट्रार श्री डीके सहारे ने सिविल रजिस्ट्रेशन सिस्टम और ऑनलाईन पंजीयन की प्रक्रिया के  संबंध में जानकारी दी। कलेक्टर एवं समन्वय समिति के अध्यक्ष श्री बंसल ने जिले के सभी ग्रामीण और नगरीय निकायों के साथ ही स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को प्रतिमाह निर्धारित समय पर मासिक प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।

अग्निहोत्री परिवार में लगातार हो रही घटना में नगरवासियों ने दी श्रद्धांजली

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट जगदलपुर अग्निहोत्री परिवार में लगातार हो रही घटना में नगरवासियों ने दी श्रद्धांजली   स्वर्गीय शांति देवी  28'12'2020 ब्राम्हणपारा के अग्निहोत्री परिवार में एक के बाद एक हो रही दुखद घटना में नगरवासियों ने पिडित परिवार को  स्वर्गीय राजेश अग्निहोत्री 24,12,2020 इस दुखद घटना में संभलने की शक्ति  प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना के साथ भाव भिन्नी श्रद्धा सुमन अर्पित की है। उल्लेखनीय है, कि केशकाल ब्राम्हणपारा के गणमान्य नागरिक रहे स्व. रविशंकर अग्निहोत्री 82 वर्ष का निधन गत वर्ष हुआ था, तत्पश्चात् आज से करीब 2 महीना पहले राजेश अग्निहोत्री का छोटा पुत्र राजेशेखर अग्निहोत्री का निधन हार्ट अटैक से हुआ था उसके बाद दिनांक 24 दिसम्बर 2020 को स्व. रविशंकर अग्निहोत्री का जेष्ठ पुत्र राजेश कुमार अग्निहोत्री का स्वर्गवास हुआ। तत्पश्चात् दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को स्व. राजेश अग्निहोत्री का माता जी श्रीमती शांती देवी अग्निहोत्री का भी दुःखद मृत्यु हुआ है, लगातार इस परिवार में हो रही दुःखद घटना में नगरवासियों ने मृत आत्मा को शांती के लिए भाव भिन्नी श्रद्धा सुमन अर्पित की है। 

कोरोना के जंग लडने वाले बीएमओ सहित अन्य दो कोरोना से घर में कोरेन्टाईन में

Image
 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद कोरोना के जंग लडने वाले बीएमओ सहित अन्य दो कोरोना से घर में कोरेन्टाईन में जगदलपुर /केशकाल। नगर केशकाल में इन दिनों नगर वासियों मे कोरोना को लेकर बिलकुल डर भय नहीं है, बल्कि इन दिनों नगरवासी नगर में नीडर होकर घुमते नगर आ रहे है नगर में संचालित व्यवसायिक प्रतिष्ठानों के साथ यहां से गुजरने वाली बस सेवा, से लेकर अन्य वाहनों में भी चलने फिरने वालों से लेकर दुकानों में सामान खरीदी करने वाले व बाजार हाट करने वालों तक  कोरोना से भय मुक्त होकर बिना मास्क व सामाजिक दुरियाॅ तक का पालन न कर अपने मन मर्जी से नगर में घुमते हुये देखा जा सकता है। दूसरी तरफ कोरोना के जंग में हमेशा मरीजों का सेवा करने वाले व कोरोना जंग लडने वाले सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल के डाॅ. बी.एम.ओ. सहित अन्य एक डाॅक्टर व डेªसर तक कोरोना से पिडित होकर जन सुरक्षा के मद्दे नजर अपने घर में आईसोलेशन में होने का चर्चा इन दिनों जारों पर है। उल्लेखनीय है, कि अस्पताल सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28 दिसम्बर 2020 को शासकीय स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल में कोरोना जांच में कुल 10 लोग पाॅजिटिव ...

नगरनार स्टील प्लांट को अपने उद्योगपति मित्रों को बेचने के लिए मोदी सरकार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करारा जवाब

Image
    ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद नगरनार स्टील प्लांट को अपने उद्योगपति मित्रों को बेचने के लिए  मोदी सरकार  को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का करारा जवाब जगदलपुर नगरनार स्टील प्लांट को अपने उद्योगपति मित्रो को बेचने पर तुली केंद्र की मोदी सरकार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने करारा जवाब दिया है। छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार ने प्लांट खरीदने का संकल्प व्यक्त कर बस्तर की जनता की भावनाओं का सम्मान किया है। विधानसभा सदन में बस्तर के नगरनार संयंत्र के विनिवेशीकरण को रोकने के लिए शासकीय संकल्प का समर्थन करते हुए जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन ने यह बातें कही। जारी बयान में उन्होंने कहा देश की सरकारी सम्पतियों को बेचने का साहस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अब छोड़ देना चाहिए। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है जब एक ऐसे सरकारी स्टील प्लांट को बेचने का फैसला ले लिया गया जो अभी बनकर तैयार नही हुआ है। रेखचंद जैन ने कहा  2001 में छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के शासन काल मे केंद्र सरकार के उपक्रम एनएमडीसी के द्वारा स्थापनाधीन नगरनार इस्पात संयंत्र को केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित निजीकरण की प्रक...

समाज कल्याण विभाग वा शांति फाउंडेशन के पहल से दिव्यांग जन की सहायता

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद समाज कल्याण विभाग वा शांति फाउंडेशन के पहल से दिव्यांग जन की सहायता शांति फाउंडेशन समाज सेवी संस्था के द्वारा  DNK  वार्ड निवासी जलन्धर नायक जी को बेटरी रहीत ट्राई सायकल के लिये आवेदन किया गया  जिस पर समाज कल्याण विभाग के द्वारा तुरंत कार्यवाही करते हुये  जलन्धर नायक जी को बेटरी रहीत ट्राई सायकल प्रदाय किया गया  जलन्धर नायक जी एक दुर्घटना के बाद 2017  से बिलकुल भी चल नही सकते थे वो सिर्फ जमीन पर घसीट कर अपना कार्य करने मे मजबूर थे   आज उन्हें फिर से एक नई जिंदगी जी पायेगे उनके अनुसार वो  इस बेटरी रहीत ट्राई सायकल मे फुग्गा मास्क आदि बेचने का कार्य करेगे जिस हेतु उन्हें शांति फाउंडेशन सहयोग करेगा ताकि वह खुद पर निर्भर हो सके  और समाज  मे उन्हे समान जन जीवन सुरक्षा और अधिकार मिल कसे  इस नेक कार्य मे मुख्य रूप से सहयोग  समाज कल्याण विभाग उपसंचालक श्रीमती ललिता लकड़ा वा  गीता नेताम सहायक ग्रेड 3 ज्योति नेताम डाटा एंट्री ऑपरेटर वीरेंद्र कुमार दीवान   जी उपस्थित रहे वा शांति फाउंड...

धान की अवैध परिवहन को रोकने कलेक्टर ने किया अंतर्राज्यीय जांच नाकाओ का निरीक्षण

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद धान की अवैध परिवहन को रोकने कलेक्टर ने किया अंतर्राज्यीय जांच नाकाओ का निरीक्षण अनुपस्थित अधिकारियों  के विरुद्ध कार्रवाई के दिये निर्देश जगदलपुर 28 दिसम्बर 2020/ कलेक्टर श्री रजत बंसल एवं  पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ने  बस्तर जिले के सीमावर्ती उड़ीसा राज्य से आने वाले धान की अवैध परिवहन को रोकने सोमवार 27 दिसम्बर को रात्रि 10 बजे  जिले के सीमा पर लगे अंतर्राज्यीय जांच नाकाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने धनपुंजी,रेल्वे क्रसिंग के पास चोकवाडा और  भेजापदर जांच चौकियों का आकस्मिक निरीक्षण किया।श्री बंसल एसडीएम श्री मरकाम को ड्यूटी में अनुपस्थित अधिकारी कर्मचारियों के विरुद्ध  कार्यवाही करने के निर्देश दिए।इस निरीक्षण दौरे में सहायक कलेक्टर सुश्री रेना जमील, एसडीएम श्री जीआर मरकाम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

आलमेर की दूध मूहे दक्ष नाग सकुशल मिलने पर परिवार में आई खुशियां सुमित्रा नाग

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद आलमेर की दूध मूहे दक्ष नाग सकुशल मिलने पर परिवार में आई खुशियां  सुमित्रा नाग शादी शुदा दो बच्चों की मां ने पुत्र मोह में बच्चा चोरी की - महिला जेल भेजा केशकाल@ जिला कोण्डागांव अंतर्गत तहसील फरसगांव के अंतर्गत आने वाले पुलिस थाना उरंदाबेडा के वनांचन एवं पहुंचविहीन क्षेत्र ग्राम आलमेर गांव के श्रवण कुमार नाग एवं श्रीमति रमिका नाग का मात्र 36 दिन के दूध मुहे पुत्र दक्ष कुमार नाग को अपने घर से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर ले जाने की सनसनीखेज घटना में चोरी हुए बच्चे का चाचा पीलाराम नाग द्वारा घटना दिनांक 18/11/2020 को निकटतम पुलिस थाना उरंदाबेडा में पहुंचकर रिपोर्ट दर्ज कराया। लेकिन घटना स्थल वनांचल क्षेत्र होने के चलते यह मामला जिला पुलिस के नाक में दम कर दिया था साथ ही केशकाल से मीडिया व  फेसबुक के माध्यम से मामले को लेकर पुलिस की निष्पक्ष कार्य प्रणाली पर प्रश्न खडे होते गए। चूंकि बच्चा चोरी मामला वनांचल क्षेत्र से पहला सनसनी खेज मामला था क्योंकि बच्चा चोरी वाला मामला हमेशा शहरी क्षेत्रों में देखने व सुनने को मिलता रहा है। वनांचल क्षेत्र से यह प्रथम ...

800000 से अधिक की ठगी करने वाली 22 वर्ष की लड़की को बस्तर पुलिस ने कोलकाता से किया गिरफ्तार

Image
  ब्यूरो  रिपोर्ट राजेश  प्रसाद 800000 से अधिक की ठगी करने वाली 22 वर्ष की लड़की को बस्तर पुलिस ने कोलकाता से किया गिरफ्तार जगदलपुर : -फोरेवर फ्रेंडशिप नामक ऑन लाईन साईट में रजिस्ट्रेशन एवम अन्य आर्थिक औपचारिकता की बात कहकर अपने खाते में कई लाखो रुपये जमा करवाकर ठगी करने वाली एक युवती को बस्तर पुलिस ने कोलकाता से गिरफ्तार किया है।   बस्तर पुलिस को एक बार फिर साइबर क्राइम में सफलता मिली है। बोधघाट पुलिस ने ऑनलाइन ठगी करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल जुलाई 2020 में कुम्हारपारा निवासी राहुल डे द्वारा अपने घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या किया गया था। जिसकी मर्ग जाँच पर पाया गया था कि माह मार्च से जुलाई 2020 के मध्य कुछ मोबाईल नम्बर के धारकों द्वारा मृतक से “फोरएवर फेन्डशीप” नामक ऑन लाईन साईट में रजिस्ट्रेशन एवं अन्य आर्थिक औपचारिकताओं की बात कहकर अलग अलग समय में कुल- 8,60,600/- रूपये अपने खाते में जमा करवाकर ठगी किया गया था। जिसके पश्चात् दिनांक 06-07 जुलाई 2020 को राहुल डे के द्वारा घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया गया था।  मामले में धारा – 420, 306 एवं...

कलेक्टर ने किया बस्तर आर्ट गैलीरी एवं शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के कार्यों का निरीक्षण

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद कलेक्टर ने किया बस्तर आर्ट गैलीरी एवं शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के कार्यों का निरीक्षण जगदलपुर, 28 दिसम्बर 2020 /  कलेक्टर श्री रजत बंसल ने रविवार को जगदलपुर शहर के दलपत सागर के समीप निर्माणाधीन बस्तर आर्ट गैलरी  भैरमदेव वार्ड एवं पथरागुढ़ा वार्ड में पहुँचकर मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना के कार्यों का निरीक्षण किया। इस अवसर पर सीएमएचओ डाॅ. चतुर्वेदी, आयुक्त नगर निगम श्री प्रेम पटेल सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।        कलेक्टर श्री बंसल ने बस्तर आर्ट गैलरी दलपत सागर के समीप शिल्पियों को उनके सामानों की बिक्री एवं लैब एवम प्रशिक्षण शाला के लिए जगह देने की भी  जानकारी दी। उल्लेखनीय है दलपत सागर के पुराना विधुत एवं यांत्रिकीय भवन में बस्तर आर्ट गैलरी का निर्माण किया जा रहा है। उसके समीप वाच टॉवर का भी निर्माण किया जा रहा है। जंहा चढ़कर पर्यटक सूर्योदय  एवं सूर्यास्त के समय का नज़ारा देख सकते है। कलेक्टर ने मौके पर उपस्थित अधिकारियों को इस कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए। इसके पश्चात श्री बंसल भोरमदेव एवम पथरागुढ़ा वार्ड में पहुँचकर मुख्यमंत्री शह...

कपारी नाला में पुलिया निर्माण से ग्रामीणों को मिली सुविधा

Image
  ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद कपारी नाला में पुलिया निर्माण से ग्रामीणों को मिली सुविधा अंचलवासी बारहमासी निर्बाध रूप से कर सकेंगे अवागमन जगदलपुर, 27 दिसम्बर 2020/ बस्तर विकासखण्ड के ग्राम पाथरी गोंदियापाल के कपारी नाला में बहुप्रतिक्षित पुलिया निर्माण कार्य पूरा हो जोने से क्षेत्र के निवासियों को बारहमासी आवागमन की सुविधा मिल रही है। इस पुल के निर्माण हो जाने से ग्राम पाथरी गोंदियापाल के अलावा अंचल के लोगों को पूरे समय निर्बाध रूप से आवागमन कर रहे हंै। उल्लेखनीय है कि मुलभूत अधोसंरचना का विकास शासन-प्रशासन की प्राथमिकताओं में शामिल होता है। कई स्थलों में अधोसंरचना की कमी के कारण ग्रामीणों को आवागमन में असुविधाओं का सामना करना पड़ता है और ग्रामीण प्रशासन के समक्ष उन निर्माण कार्यो के लिए मांग करते है। ऐसे ही बस्तर विकासखंड के पाथरी गोंदियापाल के ग्रामीणों ने कपारी नाला में पुलिया और एप्रोच रोड़ बनाने की मांग प्रशासन के समक्ष रखी। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें कपारी नाला में पुलिया नहीं होने के कारण 10 किलोमीटर का लम्बा रास्ता तय कर दैनिक उपयोग की सामानों का खरीदी-बिक्री हाट बाजार से कर पा...

देवा दी देवी भंगाराम देवी की वार्षिक मेला 2 जनवरी 2021 को

Image
देवा दी देवी भंगाराम देवी की वार्षिक मेला 2 जनवरी 2021 को केशकाल। घाटी केशकाल के पर्वती तट पर विराजमान देवी भंगाराम की वार्षिक मेला प्रति वर्षानुसार इस नवीन वर्ष 2 जनवरी 2021 को केशकाल भंगाराम देवी मंदिर प्रांगण में होगी जिसकी जानकारी भंगाराम देवी संस्था के सचिव नंदलाल सिन्हा व पूर्व विधायक कृष्णकुमार धु्रव ने दी है। उल्लेखनीय है कि घाटी केशकाल के  तट पर विराजमान देवी भंगाराम की प्रति वर्ष मेला लगता है, इस मेला में केशकाल परंगना के सभी 9 परगना के देवी देवता के पुजारी गायता, चालकी, सिरहा, गुनिया बडी संख्या में भाग लेते है, तथा भंगाराम देवी समिति के पदाधिकारियों व पूजारी द्वारा क्षेत्र से भंगाराम देवी मंदिर केशकाल पहॅुचने  वाले सभी देवी देवताओं का सेवा पूजा व स्वागत पश्चात् भंगाराम देवी मंदिर प्रांगण में देवी देवताओं के परिक्रमा होते है, आयोजन समिति द्वारा इस नवीन वर्ष 2 जनवरी 2021 मे होने वाले मेला की तैयारी शुरू किये जाने का जानकारी आयोजन समिति द्वारा दी है।