bhairu report Rajesh Prasad
कोहकामेटा vs गुट्टा डीही के बीच खेला गया जिसमें गुट्टा डीही कि टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया 11.111 राशि व कप सीतल नाग द्वारा दिया गया द्वितीय पुरस्कार ज. प. अध्यक्ष श्री महेंद्र नेताम द्वारा 5.555 राशि व कप स्व. श्री सेवक राणा कि स्मृति में योगेन्द्र राणा द्वारा प्रदान किया गया मेन आफ़ द सीरीज सतेन्द्र भेड़िया द्वारा दिया गया कार्यक्रम में राजेश नेताम रोशन जमीर मनसुख भुरट धर्मेंद्र ठाकुर सं तेर कोरचा नरेश नेताम सतीश नाग पीतांबर नाग खिलेश्वर सोरी अनिल उसेंडी सेतकुमर कश्यप नरेंद्र कश्यप मंझीचेर के युवा विकाश नाग माधव राणा योगेंद्र राणा राजेश यादव मोहित भगवान सिह हरिलाल नाग संतोष नाग भवनलाल नाग मदनलाल भेड़िया रूपधर यादव लोकेश मर्जी संदीप नाग दिनेश राणा आकाश भेड़िया कालेश्वर नाग अक्षय भेड़िया सोमरु जयचंद सिवानिया सीतल टिकेष राणा सोनू नाग युवा संगठन manjhichera कोहकमेटा के सभी युवाओं का विशेष सहयोग रहा
Comments
Post a Comment