कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 100 लोगो में से 59 को लगा टीका । डाॅ. बिसेन
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
सामु0 स्वा0 केन्द्र केशकाल में 18/1/2021
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए 100 लोगो में से 59 को लगा टीका । डाॅ. बिसेन
भारत की सेरम इंस्टीट्यूट आॅफ इंडिया पुना महाराष्ट्र राज्य में बनी कोरोना की दवा । केशकाल -
भारत में कोराना की जंग के लिए अन्य देशों से कोरोना की जंग के लिए अन्य देशों से कोरोना टीका न लेकर भारतीयों के जान बचाने हेतु प्रतिज्ञा लेकर भारत की विशेषज्ञों के दल द्वारा अपना अटूट तपस्या व कठिन मेहनत से निर्मित किया गया। कोविशील्ड के नाम 5 ML के नाम से सीरम
इंस्टीट्यूट पुना महाराष्ट्र से निर्मित इंजेक्शन पूरे भारत वर्ष में दिनांक 16 जनवरी 2021 को टीका लगना प्रारंभ हो चुका है। यह हमारें भारतीय वासियों के लिए गौरावान्वित करने वाल खुश खबरी है। जन मानस को कोरोना की बढते संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए भारत देश में तैयार किया गया कोविषेल्ड नाम का वैक्सिन ने हमारे जिला कोण्डागांव से दिनांक 15/1/2021 का सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल में पहुचँने पर नगर वासियों व अस्पताल स्टाॅफ मितानीन व आँगनबाडभ् कार्यकत्र्ता के कुल 105 कोविड19 की वारियर्स में से मात्र 53 लोगों को ही प्रथम दिन की टीका लगे है व दुसरे चरण में दिनाँक
18/1/2021 को यहां टीका लगने वालों की कुल संख्या 100 है जो प्रातः 9-10 बजे से प्रारंभ है। समाचार लिखे जाने तक कोरोना रोकथाम टीका लगने वालों की संख्या 100 में से 59 लोगों का टीकाकरण होने के साथ अस्पताल समय शाम 5 बजे बंद होने के पहले टीकाकरण संख्या 100 टारगेट में से 59 लोगों को टीका लगा जिसमें से 22 पुरूष व 37 महिला होने की जानकारी अस्पताल सूत्रों से प्राप्त हुई है।
Comments
Post a Comment