मोहन मरकाम के प्रयासों से कोंडागांव विधानसभा को मिली 9 करोड़ के सड़क निर्माण की सौगात
bi report Rajesh Prasad
मोहन मरकाम के प्रयासों से कोंडागांव विधानसभा को मिली 9 करोड़ के सड़क निर्माण की सौगात
कोंडागॉव विधानसभा के लोकप्रिय विधायक व प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष माननीय मोहन मरकाम जी के द्वारा लगातार क्षेत्र में विकास की गाथा रची जा रही है इसी कड़ी में बजट सत्र 2020-21 में प्रस्तावित माकड़ी ब्लॉक के बेलगांव से ओडारगांव तक पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण हेतु लगभग 4 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है साथ ही कोंडागांव ब्लॉक के बांगाप्लाट से भोगाडी तक पुल पुलिया सहित सड़क निर्माण हेतु लगभग 5 करोड़ की राशि स्वीकृत हुई है उक्त दोनों सड़कों के निर्माण की स्वीकृति मिलने से क्षेत्रवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है कोंडागांव के विकास के आयाम गढ़ने में कोंडागॉव विधायक मोहन मरकाम की भूमिका अहम रही है चाहे बात उनके विपक्ष के विधायक कार्यकाल की हो चाहे अभी वर्तमान समय के कार्यकाल की बात वे सदैव जनता के दिल की आवाज को समझते हुए उनकी जायज मांगों को हकीकत में बदलने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं,उक्त दोनों सड़कों की निर्माण लागत राशि लगभग 9 करोड रुपए की स्वीकृति दिए जाने पर कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम जी ने माननीय मंत्री लोकनिर्माण विभाग ताम्रध्वज साहू जी को धन्यवाद ज्ञापित किया है
Comments
Post a Comment