कोरोना की 200 डोज वैक्सिन केशकाल पहॅुचने पर वाहन का आरती उतारकर जोशीला स्वागत की केशकाल में कुल 1143 लोगों के पंजीयन हुआ- डाॅ. बिसेन


 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
कोरोना की 200 डोज वैक्सिन केशकाल पहॅुचने पर वाहन का आरती उतारकर जोशीला स्वागत की
केशकाल में कुल 1143 लोगों के पंजीयन हुआ- डाॅ. बिसेन


जगदलपुर/ केशकाल। सीएमएचओ कोण्डागांव से दिनांक 15 जनवरी 2021 को कोरोना की 200 डोज वैक्सिन लेकर कोरोना बाराती वाहन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल पहॅुचे जैसे ही केशकाल में कोरोना वैक्सिन वाहन पहॅुचने के खबर मिलते ही नगर के वरिष्ठ कांग्रेस नेता व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश सचिव श्री अमीन मेमन, श्री रोशन जमीर खान अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल व श्री बिहारी लाल शोरी उपाध्यक्ष व अन्य पार्षद गणों के साथ डाॅ.डी.के. बिसेन बी.एम.ओ. व अस्पताल स्टाॅफ के साथ रावण भाटा बोरगांव डिपों राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर वैक्सिन वाहन का इंतिजार करते रहे वाहन का नगर प्रवेश होते ही डी.जे. के साथ बस्तरिया 


बाजा पार्टी ग्राम बंधापारा केशकाल का बाजा धून के साथ कोरोना वैक्सिन गाडी के साथ कोरोना बारात वाहन बोरगांव डिपों से मुख्य सडक मार्ग होकर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल का प्रवेश द्वारा में वाहन पहॅुची यहंा पहले से दीप के साथ आरती लेकर पुरे तैयारी में रहे अस्पताल के महिला कर्मचारियों द्वारा कोरेाना वैक्सिन वाहन की सामने से आरती उतारकर जोशिला स्वागत किया तत्पश्चात् वरिष्ठ कांग्रेस नेता आमीन मेमन व रोशन जमीर खान अध्यक्ष नगर पंचायत केशकाल एवं गणमान्य नागरिक कानमल जैन व एसडीओपी अमित पटेल द्वारा कोरोना वैक्सिन वाहन का अस्तपाल प्रवेश के पूर्व वाहन को माला गुलाल लगाकर जोशीला स्वागत किया इस मौके पर केशकाल अस्पताल का प्रभारी डाॅक्टर श्री डी.के. बिसने व अन्य स्टाॅफ के साथ श्री अमित पटेल एसडीओपी एवं भीमसेन यादव थाना प्रभारी केशकाल के आलवा पत्रकार गणों के उपस्थिति में वाहन अस्पताल पहॅुचकर वाहन के अंदर सुरक्षित रखा गया 200 डोज इंजेक्शन को अलग बाक्स में स्थानांरित कर अस्पताल के सुरक्षित स्थान पर रखा गया। इस अवसर पर जिला के मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री कुंवर साहब भी 


उपस्थित रहे सीएमओ व बीएमओ के द्वारा गणमान्य नागरिकों को अभिवादन करते हुये सभी का आभार व्यक्त की जिस पर उपस्थित लोगों ने डाॅ. कुंवर साहब सीएमएचओ एवं डाॅ. बिसेन को धन्यवाद ज्ञापित की है। डाॅ. डी.के. बिसेन ने जनकारी देते बताया कि केशकाल ब्लाॅक अंतर्गत प्रथम चरण की कोरोना इंजेक्शन के लिए कुल 1143 लोगों का पंजीयन हुआ है, जिसमें कोरोना की जंग में कार्यरत स्वास्थ्य कर्मचारी आगनबाडी कार्यकर्ता व सहायिका एवं मितानिन कर्मचारी शामिल है। जो वैक्सिन केशकाल पहॅुचा है, पहले पंजीकृत लोगों का लिस्ट में नाम के शुरूवात पंजीकृत लोगों को केशकाल में पहॅुचे 200 डोज इंजेक्शन दिनांक 16 जनवरी 2021 से लगना प्रारंभ किया जावेगा। साथ ही पंजीकृत नाम सूची के लोगांे को ही कोरोना वैक्सिन लगने की जानकारी के साथ डाॅ. बिसेन ने बताया कि इंजेक्शन लगाने की विधि हाथ की नस के माध्यम से लगाया जावेगा। जो व्यक्ति को इंजेक्शन लग चुके है, उन्हे लगने के बाद कम से कम अस्पताल में आधा घंटा बैठालकर उनके उपर नजर रखेगें। आंधा घंटा के उपरांत घर जाने देगें व घार जाने के बाद भी घर पहॅुचकर उन्हे किसाी प्रकार की परेशानी व अस्वस्थता होने पर उनके उपर अस्पताल स्टाॅफ नजर रखने क साथ तत्काल उन्हे उपचार उपलब्ध कराने का जानकारी दी है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की