दलपत सागर व पथरागुड़ा क्रिकेट टीम ने जताया मुख्यमंत्री व संसदीय सचिव जैन का आभार
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
दलपत सागर व पथरागुड़ा क्रिकेट टीम ने जताया मुख्यमंत्री व संसदीय सचिव जैन का आभार
जगदलपुर। नगरीय निकाय व श्रम विभाग संसदीय सचिव तथा जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रेखचंद जैन ने खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए जगदलपुर विधानसभा के युवाओं को क्रिकेट कीट प्रदान कर रहें हैं। संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने इसी तारतम्य में शुक्रवार को दलपत सागर व पथरागुड़ा वार्ड की क्रिकेट टीम की मांग पर उन्हें क्रिकेट कीट दिया गया। दलपत सागर व पथरागुड़ा वार्ड की क्रिकेट टीम को आर्शिवाद देकर समर्पित होकर खेल गतिविधियों में शामिल होने को कहा जिससे खेल के क्षेत्र में खिलाड़ियों के साथ ही साथ बस्तर व प्रदेश का नाम रोशन हो। खिलाड़ियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल,संसदीय सचिव रेखचंद जैन व कांग्रेस संगठन का आभार व्यक्त किया।
Comments
Post a Comment