जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिनके पास से 52 हजार का मादक पदार्थ जप्त किया गया.
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
जगदलपुर कोतवाली पुलिस ने अवैध रूप से गांजा तस्करी करने वाले दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिनके पास से 52 हजार का मादक पदार्थ जप्त किया .
श्रमान पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री ओम प्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक श्री एम सागर सिरदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू, उनि. होरीलाल नाविक,हमराह स्टाफ प्र.आरक्षक क्रमांक 1281 चोवा दास गेदले,आरक्षक क्रमांक 31 सोमा कवासी, आरक्षक क्रमांक 807 वेद प्रकाश देशमुख, आरक्षक क्रमांक 1103 रामसिंह कश्यप,
क्रमांक 1150 वीरेंद्र साहू,सहा आरक्षक क्रमांक 5436 वीरेंद्र पाण्डे के टीम द्वारा दिनांक 16.01.2021 के जरिए मोबाइल के मुखबिर सूचना मिली कि कोटपाड़ उड़ीसा की ओर से दो व्यक्ति बिना नंबर टीवीएस स्पोर्ट मोटर साइकिल से अपने पास रखें स्वीटी बैग में गांजा रखकर जगदलपुर होते रायपुर जाने वाले हैं कि सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के मुखबीर के बताए अनुसार स्थान अमागुड चौक सोढ़ी पेट्रोल पंप के पास जगदलपुर पहुंचा
जहां रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों को रोककर चेकिंग के दौरान एक काला रंग का मोटरसाइकिल आता दिखा, जिससे रोककर तस्दीक किया गया। जिसे पूछताछ करने पर अपना नाम राजेंद्र सिंह नायक पिता स्व बाल किशन नायक उम्र 52 साल जाति बंजारा निवासी जैतपुर डोरा बंजारा थाना फफूद जिला औरैया उत्तर प्रदेश बताया,और दूसरे ने अपना नाम राकेश सिंह नायक पिता स्व बाल किशन नायक उम्र 52 साल जाति बंजारा निवासी किशन पुर थाना सौरीख जिला कनोज्ज उत्तर प्रदेश के रहने वाला बताएं।
जिससे मादक पदार्थ गांजा होने की पूर्ण संभावना होने से तलाशी पश्चात छुपा कर रखें दोनों संधियों के कब्जे से स्लेटी हरा रंग के पिट्ठू बैग में भरे कुल किलोग्राम कीमती ₹52000 एवं बिना नंबर टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल एवं नकदी रकम 1490 रुपया को आरोपियों राजेंद्र सिंह नायक राकेश सिंह नायक के कब्जे से जप्त किया गया
Comments
Post a Comment