छ.ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोक प्रियता से भाजपा नेताओं को पेट दर्द हो रहा है - सांसद फूलोदेवी नेताम

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद


छ.ग. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की लोक प्रियता से भाजपा नेताओं को पेट मे दर्द हो रहा है - सांसद फूलोदेवी नेताम


सरकार की धान खरीदी में लक्ष्य से ज्यादा धान खरीदी हुई

जगदलपुर/ केशकाल। भूपेश बघेल स्वयं किसान का पुत्र है, जो किसानों के समस्याओं को भूपेश सरकार भली भांती समझते है, व छ.ग. के जनता व किसान भी अच्छी तरह समझते है, क्यों कि छ.ग. में 15 साल भाजपा कार्यकाल में 2100 रूपया दूर की बात है, जो 1800-1700 तक धान खरीदी हुई है, व भूपेश सरकार किसानों के परेशानी व दुःख दर्द समझते है, क्यांे कि वे स्वयं किसान का बेटा है, राज्य में सरकार की धान खरीदी जब से शुरू हुआ है, खरीदी समाप्त होते तक धान खरीदी चालू रहा है, जो छ.ग. शासन की धान खरीदी लक्ष्य से अधिक धान खरीदी करने में सफल रहे है जो पंजीयन किये किसान जो समय रहते खरीदी केन्द्र में जाकर टोकन कटवाया है, उन किसान बराबर अपने धान बेचने में काम्याबी हुई हैं भाजपा नेताओं को भूपेश बघेल जी का विकास कार्यांे से बौखलाकर सरकार के ऊपर अनर्गल बियान बाजी करने पर अपना प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये क्षेत्र के भूतपूर्व विधायक एवं राज्य सभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने उपरोक्त बात पत्रकार द्वारा पूछे गये सवालों का जवाब देते हुये उपरोक्त आरोप लगाया है, कि मुख्यमंत्री का विकास कार्याें से भाजपा नेताओं के पेट में  दर्द हो रहा है, क्यों कि छ.ग. में समर्थन मूल्य पर किसानों से केन्द्र सरकार व राज्य सरकार द्वारा दिया गया लक्ष्य से अधिक धान खरीदी हुआ है, राज्य सभा सांसद श्रीमती फूलोदेवी नेताम ने राज्य के मुख्यमंत्री का गोधन न्याय योजना व धान प्रति क्विंटल 2500/रू. योजना देश के छ.ग. छोडकर अन्य किसी भी राज्य में नहीं होना व तेन्दूपत्ता तोडने वाले मजदूरों को प्रति मानक बोरा 2500/-रू. से बढाकर 4000/- रूपया निर्धारण करना मुख्य मंत्री भूपेश बघेल का सबसे महत्वपूर्ण उपलब्धि बताया है, श्रीमती नेताम ने पार्टी में व विधानसभा अंतर्गत पार्टी में किसी भी प्रकार की गुटबाजी से इंकार किया हैं 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की