दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े जिनके पास से चोरी के 6 मोटर साकल बरामद किया गया जिनकी कुल कीमत ₹ 4;00000 आंकी गई है
ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद
दो शातिर चोर पुलिस के हत्थे चढ़े जिनके पास से
चोरी के 6 मोटर साकल बरामद किया गया जिनकी कुल कीमत 4 लॉख रुपए आंकी गई है
शहर के अलग-अलग स्थानों से दो आरोपियों के कब्जे से चोरी संबंधी 6 मोटर सायकल बरामद
थाना कोतवाली द्वारा चोरी संबंधी 6 मोटर सायकल, चोर से बरामद
दो आरोपियों के द्वारा घुम-घुम कर घटना को दिया जाता था अंजाम
बुलेट, केटीएम, एक्टीवा, हीरो, आदि मंहगी गाड़ियों को चोरी कर घटना कारित किया गया
अपने वाहन से टोचन कर चोरी की मोटर सायकल को ले जाया जाता था
जप्त सम्पत्ति की अनुमानित कीमत करीब 4,00,000/- रूपये
आरोपी :- (1) गौरव वर्मा पिता स्व0 सीताराम वर्मा उम्र 24 वर्ष निवासी मेटगुडा जगदलपुर।
(2) अभिजीत सिंह पिता हेमसिंह उम्र 23 वर्ष निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर।
। जगदलपुर शहर में पिछले कुछ समय से अलग-अलग स्थानों से मोटर साइकल केटीएम, बुलेट, स्कूटी,होरी मोटर सायकल वाहन चोरी होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई थी जिस पर थाना कोतवाली में चोरी संबंधी अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था।
जिसमें पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में अनुसंधान हेतु टीम गठित कर, अपराध के वारदात एवं संदिग्ध गतिविधियों को ध्यान में रखते हुए संदेही गौरव वर्मा निवासी मेटगुडा एवं अभिजीत सिंह निवासी महरानी वार्ड जगदलपुर से पूछताछ करने पर अलग-अलग घटना दिनांक को संजय बाजार, बालाजी वार्ड, नयापारा आकांक्षा होटल पास एवं नयाबस स्टैण्ड के पास से उक्त मोटर सायकल केटीएम, बुलेट, स्कूटी, होरी मोटर सायकल वाहन एवं अन्य 01 मोटर सायकल कुल 05 मोटर सायकल को शहर के अलग-अलग स्थानों से अपनी मोटर सायकल स्कूटी से घुम-घुम कर चोरी करना स्वीकार किया गया।
मामले में बुलेट, केटीएम, स्कूटी, मोटर सायकल एवं अपने पास रखें एक अन्य मोटर सायकल जिससे माध्यम से वारदात को अंजाम दिया जाता था। कुल 06 नग स्कूटी एवं मोटर सायकल बरामद कर जप्त किया गया हैं। उक्त जप्तशुदा वाहनों को अनुमानित कीमत 4,00,000/- रूपये ( चार लाख रुपये ) हैं। मामले में आरोपी गौरव वर्मा एवं अभिजीत सिंह को 05 मामलों में गिरफ्तार किया गया हैं।
बरामद वाहन :- (1) अपराध क्रमांक-182/2020 वाहन- CG 17 KK 6709,
(2) अपराध क्रमांक-141/2020 वाहन- Cग17 KD 4440, (3) अपराध क्रमांक-06/2021 वाहन-OD 10 G 1257, (4) अपराध क्रमांक-297/2020 वाहन CG 07 BN 2559, (5) अपराध क्रमांक-13/2021 वाहन CG 17 KM 5129 थाना बोधघाट। (6) आरोपियों द्वारा घटना कारित करने में प्रयुक्त स्वंय का स्कूटी एक्सेस 125 वाहन।
महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले अधिकारी/ कर्मचारी-निरीक्षक- एमन साहू थाना प्रभारी कोतवाली, उपनिरीक्षक होरीलाल नाविक, पीयूष बघेल, सहायक निरीक्षक प्रेम पानीग्राही, सुजाता डोरा, प्रधान आरक्षक चोवादास गेंदले, आरक्षक वेदप्रकाश देशमुख, भूपेन्द्र नेताम, गायत्री प्रसाद तारम, रविन्द्र कुमार ठाकुर, रवि सरदार।
Comments
Post a Comment