मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोगेंरा विश्रामपुरी में गोधन न्याय योजना की समीक्षा कर क्षेत्रवासियों से रूबरू होगें

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद


मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का कोगेंरा विश्रामपुरी में गोधन न्याय योजना की समीक्षा कर क्षेत्रवासियों से रूबरू होगें


मुख्यमंत्री का विश्रामपुरी आगमन की तैयारियों का जायजा कलेक्टर कोण्डागांव ने ली


केशकाल। छत्तीसगढ़ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का विधानसभा क्षेत्र केशकाल के विकास खण्ड विश्रामपुरी के ग्राम कोगेंरा में गोधन न्याय योजना के संचालित योजना को देखने व समीक्षा करने के साथ क्षेत्रवासियों से रूबरू होगें तथा क्रमशः 21 जनवरी 2021 से लेकर 23 जनवरी 2021 के बीच में विश्रामपुरी पहॅुचने का चर्चा इन दिनों जोरो पर है, सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का दिनांक 09 जनवरी 2021 को बस्तर संभाग के नारायणपुर विधानसभा में गोधन न्याय योजना को देखने पहॅुचे है, मुख्यमंत्री का नारायणपुर कार्यक्रम में श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल भी नारायणपुर पहॅुचकर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर विश्रामपुरी आगमन की तारखि को पक्का कराने के लिए नारायणपुर पहॅुचने का चर्चा जोरो पर है। 
उल्लेखनीय है, कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल व इनके सरकार द्वारा गत वर्ष 2020 की हरेली पर्व दिन से राज्य में गोधन न्याय योजना प्रारंभ किया जा चुका है, सरकार द्वारा प्रारंभ किया गया गोधन न्याय योजना से ग्रामीण क्षेत्र के पशु मालिक व स्व सहायता समूह को कितना फायदा अथवा ग्रामीण अर्थव्यवस्था को कितना मजबूती मिल रहा है, तथा इस योजना से गांव में रोजगार के अवसर के साथ किसानों व पशु मालिकों को इस योजना से क्या-क्या लाभ मिल रहे है, इसका मुख्यमंत्री द्वारा विश्रामपुरी के कोगेंरा गोठान पहॅुचकर समीक्षा करने के साथ उपस्थित ग्रामीणों से रूबारू होने का भी चर्चा जोरो पर है,।
 
मुख्यमंत्री महोदय का विश्रामपुरी कार्यक्रम का तारीख अभी फिक्स नहीं- संतराम नेताम
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का विश्रामपुरी आगमन व कार्यक्रम के बारे में जवाब देते हुये श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल ने बताया कि अभी कोगेंरा (विश्रामपुरी) कार्यक्रम का तारीख पक्का नहीं है, जल्दी तारिख मुख्यमंत्री सचिवालय रायपुर से मिलने का जानकारी दी जो भी हो मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने अपने द्वारा केशकाल विधायक केशकाल विधायक श्री संतराम नेताम नेताम का अपने क्षेत्र के लोगों के बीच जनाधार का भी इस कार्यक्रम से आकलन करेगें इसलिए श्री संतराम नेताम अपने विधानसभा के विश्रामपुरी आगमन को सफल बनाने के लिए जी जान से अपना प्रयास तेज किया गया है, सूत्रों से यह भी जानकारी मिल रहा है, कि मुख्यमंत्री का विश्रामपुरी कार्यक्रम के लिए श्री संतराम नेताम विधायक केशकाल द्वारा गोठान कोगेंरा में हेली पेड बनाने व अन्य तैयारियाॅ तेज किया गया है।  मुख्यमंत्री का विश्रामपुरी आगमन की तैयारियों का जयाजा लेने दिनांक 09 जनवरी 2021 को श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा कलेक्टर जिला कोण्डागांव विश्रामपुरी के कोंगेरा पहॅुचकर तैयारियों का जायजा लिये जाने का भी जानकारी विश्वस्त सूत्रों से प्राप्त हुआ है। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की