नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात 29वीं वाहिनी भातिसीपु बल ने युवाओं को सेना मे भर्ती होने की प्रोत्साहित

Bi report Rajesh Prasad

नक्सल प्रभावित क्षेत्र में तैनात 29वीं वाहिनी भातिसीपु बल ने युवाओं को सेना मे भर्ती होने की प्रोत्साहित


धनोरा। छत्तीसगढ़ राज्य के अंतर्गत जिला कोण्डागांव में नक्सल विरोधी अभियान के लिए तैनात 29वीं वाहिनी भातिसीपु बल के सीओपी धनोरा कैम्प परिसर में श्री समर बहादुर सेनानी 29वीं वाहिनी भातिसीपु बल के निर्देशन पर श्री ललित कुमार (सहायक सेनानी) के नेतृत्व में धनोरा तथा उसके नजदीक गाॅवों के नवयुवकों को सेना तथा पुलिस में भर्ती कराने के लिए 29वीं वाहिनी भातिसीपु बल सीओबी धनोरा में तैनात विशेष प्रशिक्षको द्वारा गाॅव के 


नौजवान युवको को प्रशिक्षित किया जा रहा है, प्रशिक्षण के दौरान इन नवयुवको का शारीरिक क्षमता को बढाने तथा भर्ती होने के लिए क्या-क्या मापदंडो होने चाहिए इसका प्रशिक्षण के द्वारा ज्ञान दिया जा रहा है, ताकि ये नवयुवक इस प्रशिक्षण का लाभ उठाते हुये सेना तथा पुलिस में भर्ती होकर इस देश की रक्षा में अपना योगदान दे सके। 

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की