विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरनार ब्लॉक के ग्रामवासियों को पानी शिक्षा और सड़क की सौगात से नवाजा.
विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने नगरनार ब्लॉक के ग्रामवासियों को पानी शिक्षा और सड़क की सौगात से नवाजा.
श्री जैन ने दी नगरनार से भेजापदर सड़क की सौगात ग्रामवासियों के लम्बे समय की मांग पर विधायक जगदलपुर ने लगाई मुहर.
जगदलपुर जननायक के प्रयास से धनपुंजी आवास प्लॉट के निवासियों को भी हुई शुद्ध पेयजल की आपूर्ति ज्वलन्त पानी की समस्या हुई पूरी लोगों ने ली राहत की सांस,किया अपने विधायक का हृदय से धन्यवाद.
जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले पंचायतों में विधायक एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने आज जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण अंचलों में सड़कों के डामरीकरण का कार्य तीव्र गति से जारी है इसी तारतम्य में नगरनार से भेजापदर 4.4 किलोमीटर सड़क निर्माण एवं डामरीकरण का कार्य 43.83 लाख रुपए के सड़कों का भूमिपूजन किया जिसके अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र के नगरनार से भेजापदर तक के सड़क का भूमिपूजन रेखचन्द जैन के कर कमलों से किया गया इस अवसर पर जननायक रेखचन्द जैन ने ग्रामवासियों से कहा कि आपने मुझे अपना सेवक बनाया है मैं खरा उतरने का कार्य करूंगा और इस क्षेत्र के उन्नती और विकास के लिये हमेशा प्रयासरत रहूंगा तथा भूपेश सरकार की योजना और उनके मंशानुरूप अपने क्षेत्र के पंचायत स्तर से लेकर विधानसभा स्तर तक विकास के लिये कृत संकल्पित रहूंगा।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव रेखचंद जैन ने कहा कि सड़कें विकास की जीवन रेखा होती हैं जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के डामरीकरण के इस 4.4 किलोमीटर सड़क के निर्माण से निश्चित ही लोगों को होने वाली परेशानी से निजात मिलेगी हमारे प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी तथा लोकनिर्माण मंत्री ताम्रध्वज साहू जी ने जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र की सड़कों के निर्माण तथा नवीनीकरण हेतु मैं जगदलपुर के लोगों की ओर से उनका आभार व्यक्त करता हूं दो साल के कार्यकाल में जगदलपुर विधानसभा क्षेत्र में अनेकों विकास कार्यों की सौगात मिल चुकी है और अभी हमें विकास के इन कार्यों को निरंतरता बनाए रखना है प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी के गढबो नवा छत्तीसगढ़ के प्रेरणा से गढबो नवा जगदलपुर का सपना साकार हो रहा है।
विधायक रेखचन्द जैन ने शासकीय औद्योगिक प्रक्षिक्षण संस्थान का किया आगाज़
क्षेत्र के विकास में आज नगरनार में औधोगिक प्रशिक्षण संस्थान के लिये नए भवन हेतु 2 करोड़ 66 लाख स्वीकृत हो चुका है अभी शासकीय औधोगिक प्रक्षिक्षण संस्थान (आई टी आई) भवन में कम्प्यूटर ट्रेड संचालित हो चुका है इस संस्था के लिए जमीन आबंटन की कार्यवाही हो चुकी है जिसमे 12 ट्रेड संचालित होंगे जिससे नगरनार क्षेत्र के बच्चों को तकनीकी शिक्षा प्राप्त होगी और उन्हें स्वरोजगार के अवसर आसानी से उपलब्ध हो सकेंगे प्राप्त करने में आसानी होगी वर्तमान में चल रहे सैद्धान्तिक व प्रायोगिक रूम का निरीक्षण कर छात्रों से चर्चा की।
इस हाईटेक संस्था में 12 ट्रेड संचालित होंगे में जिसमें कोपा व्यवसाय आरम्भ हो चुकी है नई बिल्डिंग बनने पर बारह व्यवसाय आरम्भ होंगे जिनमें इलेक्ट्रिसियन, फिटर,वेल्डर, मोटर–मकैनिक, स्टेनो-हिन्दी,कारपेंटर, मशीनिस्ट,टर्नर आदि व्यवसाय खोले जाएंगे वर्तमान मे इसका प्रभार विजय पैट्रिक प्राचार्य सम्हाल रहे है कोपा मे महेमान प्रवक्ता सृष्टि श्रीवास्तव कार्यरत है इस अवसर पर राम किसन जंघेल उपस्थित रहे।
विधायक जैन के पहल पर धनपुंजी के आवास प्लॉट के वाशिंदों के वर्षों की पानी की समस्या हुई पूरी आवास प्लॉट वासियों ने किया अपने विधायक का हृदय से आभार ओर की उनके उज्जवल भविष्य की कामना दिया निरन्तर आगे बढ़ते रहने का आशीर्वाद आवास प्लॉट के निवासियों में शुध्द पेयजल की आपूर्ति से खुशी छलकने लगी।
जिला महामंत्री अनवर खान,हेमू उपाध्याय,ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी,जनपद सदस्य निर्मला दास, ज़ीशान क़ुरैशी,सरपंच लेखन बघेल,इंदु बघेल, नीलाम्बर बघेल,सुशीला मार्टिन,फूलचंद,नरेंद्र, मोंगरी,उषा,पदमनाथ, घनश्याम महापात्र,जलन्धर बघेल,विजय बिसाई, धनुरजय नाग,बुधसन कश्यप,उप सरपंच रवि दास,विजय दास,लोक निर्माण विभाग के अनुविभागीय अधिकारी डी.एस.नेताम सहायक अभियंता राजेश बघेल परवेज खान ठेकेदार तनय चौधरी आदि उपस्थित थे।
Comments
Post a Comment