कोतवाली पुलिस द्वारा दो व्यक्ति को गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया उनके पास से 21 किलो से अधिक का गांजा जप्त किया गया

  ब्यूरो रिपोर्ट  राजेश प्रसाद

कोतवाली पुलिस द्वारा दो व्यक्ति को गांजा ले जाते हुए गिरफ्तार किया  उनके पास से 21 किलो से अधिक   का  गांजा जप्त किया गया

 गदलपुर पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू में सहायक उपनिरीक्षक नीलाम्बर नाग, आरक्षक क्रमांक 1093 रवि सरदार, आरक्षक क्रमांक 1238 चंद्रकुमार कंवर, आरक्षक क्रमांक 1103 रामसिंग कश्यप, आरक्षक क्रमांक 1067 बबलू ठाकुर, आरक्षक क्रमांक 334 सोनू बढई के टीम द्वारा दिनांक 11.01.2021 को जरिये मोबाईल के मुखबीर  सूचना मिला कि ओड़िशा की ओर से दो व्यक्ति एक लाल काला रंग का मोटर सायकल बजाज पल्सर क्रमांक CG 04 CT 7383 में अपने पास सफेद रंग के प्लास्टिक की बोरी में गांजा रखकर परिवहन कर जगदलपुर होते रायपुर जायेगें की सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाॅफ के मुखबीर के बताये अनुसार स्थान फारेस्ट नाका के पास ग्राम आसना पहुंचा।ओड़िशा की ओर से आने वाली सड़क पर घेराबंदी कर उक्त बताये हुलिये के वाहन मोटर सायकल आते दिखा, जिसके पास रखे प्लास्टिक बोरी में मादक पदार्थ गांजा होने की पूर्ण संभावना पर दोनों व्यक्तियों को रोककर मोटर सायकल से उतरवाकर पुछताछ किया गया।

जिन्होंने अपना नाम (1) शरद कुमार सोनी पिता स्व. त्रिवेणी प्रसाद सोनी उम्र 19 साल निवासी कुशालपुर मलसाय तालाब के पास जानकी भवन के सामने रायपुर ( छ.ग. ), (2) आनंद कुमार पिता महेन्द्र कुमार उम्र 19 साल निवासी ग्राम सैदाबाद अमोरा, थाना हंडिया, जिला-इलाहाबाद ( उ. प्र. ) का रहने वाला बताया जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के प्लास्टिक बोरी में भरे 21.650 किलोग्राम कीमती- 1,10,000/- रूपये एवं लाल  काला रंग का मोटर सायकल क्रमांक-बजाज पल्सर क्रमांक CG 04 CT 7383 को जप्त किया गया। 

आरोपी का कृत्य 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट का घटित करना पाये जाने से थाना कोतवाली जगदलपुर में अपराध क्रमांक 14/2020 धारा 20(ख) एन.डी.पी.एस. एक्ट कायम कर, विधिवत् गिरफ्तार के बाद न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की