बेलमेटल के सभी उत्पादों का ट्रायफेड के माध्यम से होगी खरीदी

Veeru reporter Rajesh Prasad

बेलमेटल के सभी उत्पादों का ट्रायफेड के माध्यम से होगी खरीदी


आलवाही में पेयजल समस्या का होगा शीघ्र निराकरण


जगदलपुर 08 जनवरी 2021/ जिले के चित्रकोट विकासखण्ड के ग्राम आलवाही में महिला समूह के द्वारा निर्मित की जानी वाली बेलमेटल के सभी उत्पादों की खरीदी ट्रायफेड के माध्यम से की जाएगी। अपने बस्तर प्रवास के दौरान बेलमेटल के उत्पादों का अवलोकन करने ग्राम आलवाही पहुंचे ट्रायफेड भारत शासन के प्रबंधक निदेशक श्री प्रवीर कृष्णा ने अधिकारियों को उक्ताशय के निर्देश दिए हैं। उन्होंने मौके पर उपस्थित कलेक्टर श्री रजत बंसल को इसके लिए योजना बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बेलमेटल से बनी चिजों की खरीदी भी उचित दाम में की जाएगी। इसके अलावा उन्होंने इस कार्य में लगे कारीगरों की बीमा भी कराने की बात कही। श्री प्रवीर कृष्णा ने ग्राम आलवाही में बेलमेटल के उत्पाद के कार्य को बेहतरीन बताते हुए इसकी सराहना की। उन्होंने इसके संरक्षण एवं संवर्धन हेतु हर संभव मदद उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। इस दौरान ग्रामीणों ने कलेक्टर श्री रजत बंसल से ग्राम आलवाही में पेयजल की समुचित उपलब्धता सुनिश्चित करने की मांग की। कलेक्टर श्री बसंल ने मौके पर उपस्थित मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को त्वरित कार्यवाही कर समस्या का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश  दिए

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की