सड़क सुरक्षा सप्ताह के औपचारिकता की निकली हवा, क्षमता से अधिक सवारियों के साथ शहर के अंदर दौड़ रहे पिकअप वाहन

 ब्यूरो रिपोर्ट राजेश प्रसाद

सड़क सुरक्षा सप्ताह के औपचारिकता की निकली हवा, क्षमता से अधिक सवारियों के साथ शहर के अंदर दौड़ रहे  पिकअप वाहन


जगदलपुर;- वर्तमान सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान, पुलिस विभाग द्वारा, विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करके, शहर के यातायात व्यवस्था में सब कुछ सामान्य दिखाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं शहर के अंदर ओवरलोड टैक्सी और अस्त- व्यस्त पार्किंग व्यवस्था से, शहर के ट्रैफिक व्यवस्था का हाल बद से बदतर हो चुका है।


       सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान, विभिन्न प्रकार से, लोगों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देकर, जागरूक करने का प्रयास विभाग कर रहा है। लेकिन आज विभाग को ही जागरूक होने की आवश्यकता है, क्योंकि शहर के अंदर ओवरलोड टैक्सिया धड़ल्ले से घूम रही हैं, और शहर के विभिन्न मार्ग अवैध पार्किंग का अड्डा बन चुके हैं, और यातायात विभाग इस ओर  पूरी तरह से उदासीन बना हुआ है।


           आज दोपहर 1:30 बजे, महारानी हॉस्पिटल, के सामने ऐसे ही ओवरलोड पिकअप में 50 से 60 लोगों को भेड़- बकरियों की तरह भरकर ले जाया जा रहा था। जबकि इस टैक्सी ने कम से कम दो  मुख्य चौराहों को पार करके यहां तक का सफर तय किया होगा।

      दिन के समय नो एंट्री में, सर्किट हाउस रोड और चांदनी चौक से पुराने बस स्टैंड रोड पर, ट्रकों को आते जाते देखा जा सकता है, जो बिना किसी बाधा के  इन मार्गों पर धड़ल्ले से सामानों के परिवहन में लगे हुए हैं।

           अनूपमा चौक से लोहड़ीगुड़ा की ओर, चलने वाली ओवरलोड सवारी टैक्सियों में 3 से 5 लोगों को टैक्सी से झूल कर सफर करते देखा जा सकता है। और यह घटना किसी एक दिन कि ना होकर प्रतिदिन की है। सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ऐसी लापरवाही यातायात विभाग को दिखाई ना देना आश्चर्य में डालता है।


       सड़क सुरक्षा सप्ताह के नाम पर यातायात विभाग द्वारा की जा रही खानापूर्ति खेद जनक है। रैली निकालने बस और टेंपो और पिकअप पर पोस्टर चिपकाने, सुरक्षा रथ का, संचालन करने मात्र से यदि यातायात के प्रति जागरूकता आती, तो शहर की यातायात व्यवस्था का यह आलम न होता।

        यदि यातायात विभाग अपने कर्तव्यों के प्रति इतना ही जागरूक है, तो सबसे पहले क्षमता से अधिक सवारियां भरकर, लोगों के जीवन को, खतरे में डालने वाली टैक्सियों पर कार्रवाई करनी चाहिए। साथ ही शहर को अवैध ट्रक पार्किंग से मुक्त करने का प्रयास, और नो एंट्री में वाहनों की आवाजाही पर तुरंत रोक लगाने की आवश्यकता है। बाकी सड़क सुरक्षा सप्ताह की औपचारिकता से शहरवासी अच्छे से वाकिफ हैं।

Comments

Popular posts from this blog

तस्करी करने वाली चार महिलाओ पर बस्तर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जेवरातो का ठगी करने वाले फरार आरोपी को बस्तर पुलिस ने धर दबोचा भगवान दर्शन कराने के नाम पर सोने के आभुषण लेकर फरार हुए थे सभी

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बस्तर सांसद महेश कश्यप मिले लालबाग ( आमागुड़ा ) चौक में फ्लाई ओवर बनाने की मांग बस्तर सांसद ने केंद्रीय मंत्री से की